Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android फोन में Facebook App स्लो कर रहा काम, इस ट्रिक की मदद से फास्ट हो जाएगा ऐप

    फेसबुक का इस्तेमाल एंड्रॉइड फोन में ऐप के जरिए करते हैं और ऐप स्लो काम कर रहा है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। फेसबुक स्लो काम कर रहा है तो इसके लिए फेसबुक का कैश डेटा क्लियर करने की सलाह दी जाती है। कई बार फेसबुक के कैश डेटा में फाइल्स पुरानी और क्रिप्टेड हो जाती हैं यही वजह है कि ऐप स्लो हो जाता है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 10 Aug 2023 09:23 PM (IST)
    Hero Image
    Android फोन में Facebook App स्लो क्यों कर रहा काम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। कई बार फेसबुक ऐप फोन पर काफी स्लो हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो फेसबुक का कैश डेटा क्लियर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होती हैं कैश फाइल्स

    सबसे पहले यही समझते हैं कि फोन में Cached Files क्या होती हैं। जब भी स्मार्टफोन यूजर किसी वेबसाइट या ऐप को पहली बार ओपन करता है तो वेबासाइट या ऐप से जुड़ा सारा डेटा फोन में स्टोर हो जाता है। वेबसाइट और ऐप से जुड़ा यह temporary data होता है।

    इस डेटा को स्टोर करने की जरूरत नहीं होती या अपने आप स्मार्टफोन में स्टोर हो जाता है। इस डेटा के स्टोर होने से फोन की स्टोरेज भरने लगती है। हालांकि, यह डेटा डिवाइस में इसलिए कलेक्ट होता है, ताकि दोबारा उसी वेबसाइट और ऐप पर ज्यादा जल्दी पहुंचा जा सके।

    फेसबुक का कैश डेटा क्यों क्लियर करना जरूरी

    दरअसल, फेसबुक का इस्तेमाल करने के साथ ऐप पर ओपन किए गए पेज, वीडियो, फोटो, प्रोफाइल डेटा आपके फोन में स्टोर हो जाता है। इस डेटा की ही मदद से ऐप फास्ट काम करता है।

    फेसबुक का कैश डेटा कई बार पुरानी और क्रिप्टेड फाइल्स से भर जाता है, ऐसे में फेसबुक ऐप स्लो हो जाता है। ऐप को फास्ट करने के लिए कैश डेटा को क्लियर करना जरूरी हो जाता है।

    Android स्मार्टफोन पर फेसबुक कैश ऐसे करें क्लियर

    • सबसे पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन की सेटिंग्स पर आना होगा।
    • अब App management पर क्लिक करना होगा।
    • यहां App List पर क्लिक करना होगा।
    • लिस्ट से फेसबुक ऐप को सेलेक्ट करना होगा।
    • ऐप पर टैप करने के बाद Storage usage पर टैप करना होगा।
    • यहां Cache के नीचे Clear cache पर टैप करना होगा।
    • थोड़ा इंतजार करना होगा, इसके बाद आपको कैश डेटा कम होता नजर आएगा।