Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल गए हैं अपना जियो नंबर तो इन तरीकों से कर सकते हैं पता, मिनटों में बन जाएगा काम

    Updated: Tue, 28 May 2024 02:00 PM (IST)

    नया सिम कार्ड खरीदते वक्त सबसे ज्यादा झंझट मोबाइल नंबर को याद रखने का होता है। शुरुआत में नंबर याद नहीं हो पाता है। ऐसे में कुछ तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके मिनटों में ही नए नंबर को पता कर सकते हैं। इसके लिए आप कस्टमर केयर सपोर्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस से भी नंबर पता कर सकते हैं।

    Hero Image
    मोबाइल नंबर पता करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शुरुआत में जब हम कोई नया नंबर खरीदते हैं तो उसे याद रखने में बड़ी परेशानी होती है। नए नंबर को याद रखने के झंझट से अगर आप तंग आ चुके हैं तो यहां कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके चुटकियों में ही अपना जियो नंबर पता किया जा सकता है। कुछ ऐसे कोड होते हैं जिन्हें डायल करके यह काम करना बहुत आसान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USSD कोड से पता करें नंबर

    अपने जियो नंबर के पता करने के लिए आप USSD कोड की मदद ले सकते हैं। इसके लिए सबसे डायल पैड ओपन करें और *1# for SIM 1 डायल करें। अगर दूसरी सिम का नंबर पता करना हो तो इसके लिए *2# डायल करें।

    SMS से भी कर सकते हैं पता

    मोबाइल नंबर के बारे में पता करने के लिए एसएमएस की मदद भी ली जा सकती है। कुछ स्टेप को फॉलो करते हैं तो मैसेज ऐप पर नंबर सेंड किया जाता है। इसके लिए अपने एंड्रॉइड या iOS में मैसेज ऐप ओपन करें। 199 पर मैसेज भेजें और मायप्लान टाइप करें। ऐसा करने के बाद आपके मैसेज ऐप मोबाइल नंबर भेज दिया जाएगा।

    मायजियो ऐप के जरिये करें पता

    मोबाइल नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका मायजियो ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल होने के बाद साइनअप करें, स्क्रीन पर मोबाइल नंबर पॉप हो जाएगा।

    कस्टमर केयर सपोर्ट

    एक और तरीका है। जिससे मोबाइल नंबर पता किया जा सकता है। कस्टमर केयर सपोर्ट के जरिये मोबाइल नंबर पता किया जा सकता है। इसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

    • मोबाइल पर 1800 899 999 डायल करें। 119 पर भी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कर सकते हैं।
    • अपनी सेलेक्टेड भाषा चुन लें। अब कस्टमर केयर से संपर्क करें।
    • कॉल कनेक्ट होने के बाद नंबर की जानकारी ली जा सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर! इन लोगों से छिन जाएगा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ये फीचर