Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Mobile Phone Warranty: सैमसंग के फोन की वारंटी ऐसे करें चेक, ये दो तरीके आएंगे आपके काम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 04:13 PM (IST)

    Samsung Mobile Phone Warranty सैमसंग स्मार्टफोन की वारंटी चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स को गाइड करने के लिए क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सैमसंग के फोन की वारंटी ऐसे करें चेक, ये दो तरीके आएंगे आपके काम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी सैमसंग का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। कई बार यूजर को फोन की वारंटी चेक करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में वारंटी चेक करने की सही प्रोसेस की जानकारी नहीं होती है। इस आर्टिकल में आपको सैमसंग के मोबाइल की वारंटी चेक करने के ही सही तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग मोबाइल फोन की वॉरंटी कैसे करें चेक

    सैमसंग मोबाइल फोन की वॉरंटी चेक करने के लिए दो तरीके आपके काम आ सकते हैं।

    • प्रोडक्ट की वारंटी ऑनलाइन चेक की जा सकती है।
    • प्रोडक्ट की वारंटी Samsung Contact Center से चेक की जा सकती है।

    सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यूजर्स कंपनी के प्रोडक्ट्स की वारंटी Online Warranty Checker के जरिए कर सकते हैं।

    सैमसंग मोबाइल फोन की वॉरंटी ऑनलाइन कैसे करें चेक

    • वेबसाइट (Online Warranty Checker) पर विजिट करने के बाद जरूरी होगा कि आप सैमसंग अकाउंट से लॉग-इन करें।
    • यहां Location, प्रोडक्ट का Serial Number या फोन का IMEI नंबर की जानकारी शेयर कर सकते हैं।

    फोन की वारंटी Samsung Contact Center से कैसे करें चेक

    • Samsung Contact Center से मोबाइल की वारंटी चेक करते हैं तो फोन के IMEI नंबर की जानकारी देनी होगी।
    • अगर आपको आपके सैमसंग स्मार्टफोन के IMEI नंबर की जानकारी नहीं है तो *#06# पर फोन का IMEI नंबर जान सकते हैं।
    • सैमसंग स्मार्टफोन के IMEI नंबर की जानकारी फोन के बॉक्स पर भी प्रिंट होती है। यहां से भी जानकारी ली जा सकती है।
    • सैमसंग स्मार्टफोन के IMEI नंबर की जानकारी प्रोडक्ट इनवॉइस से भी ली जा सकती है।

    दरअसल, यूजर्स को गाइड करने के लिए कंपनी सैमसंग सपोर्ट पेज पर वारंटी से जुड़ी सभी जानकारियां बताती है। इन तरीकों को फॉलो कर सैमसंग फोन की वारंटी चेक कर सकते हैं।