आपके PAN कार्ड पर किसी और ने तो नहीं ले लिया लोन? ऐसे करें जांच और यहां डाल दें रिपोर्ट
पैन कार्ड आज एक जरूरी डॉक्यूमेंट है लेकिन इससे जुड़ी धोखाधड़ी बढ़ रही है। साइबर अपराधी पैन कार्ड की जानकारी चुराकर लोन ले लेते हैं जिससे क्रेडिट प्रोफाइल और सिबिल स्कोर गिर जाता है। Paytm या Paisabazaar जैसे ऐप पर जाकर अपने पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से लॉग इन करें और क्रेडिट रिपोर्ट में देखें कि कोई ऐसा लोन तो नहीं चल रहा जो आपने न लिया हो।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पैन कार्ड आज एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है जिसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न दाखिल करने से लेकर बैंक खाता खोलने तक, कई तरह के लेन-देन के लिए किया जाता है, लेकिन आज के डिजिटल युग में पैन कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। कुछ साइबर अपराधी पैन कार्ड की जानकारी चुराकर आपके नाम पर लोन ले लेते हैं और आपको इसकी भनक तक नहीं लगती।
इससे न सिर्फ आपका क्रेडिट प्रोफाइल खराब होती है, बल्कि आपका CIBIL स्कोर भी गिर जाता है जिसके कारण भविष्य में आपको लोन लेने में भी दिक्कत आ सकती है। चलिए जानें आप कैसे जान सकते हैं कि आपके पैनकार्ड पर किसी ने लोन ले रखा है या नहीं।
ऐसे पता करें PAN पर किसी ने लोन लिया है या नहीं
- इसके लिए सबसे पहले तो आपको Paytm, Paisabazaar जैसी अन्य विश्वसनीय फिनटेक ऐप पर जाना होगा।
- इनमें से किसी एक ऐप को ओपन करें और Loans, Credit Score या Credit Report सेक्शन में जाएं।
- यहां से अब आपको अपने PAN कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर का यूज करके लॉग इन कर लेना है।
- इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा इसके जरिए वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
- अब यहां से रिपोर्ट में देखें कि कहीं कोई ऐसा लोन तो नहीं चल रहा जो आपने लिया न हो।
अगर लोन दिखे तो फटाफट करें ये काम
अगर आपको यहां कोई लोन दिख रहा है जो आपने नहीं लिया है तो फटाफट संबंधित बैंक या NBFC से कांटेक्ट करें। इसके बाद अपने नजदीकी साइबर क्राइम थाने में भी इसकी शिकायत जरूर दर्ज कराएं। आप चाहें तो National Cyber Crime Portal पर भी ऑनलाइन शिकायत करवा सकते हैं। साथ ही CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो को भी जानकारी दें कि वह गलत एंट्री को आपकी प्रोफाइल से हटाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।