Pan Card में कैसे बदले अपना नाम, ये है सबसे आसान तरीका, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
पैन कार्ड आज आधार कार्ड की तरह एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सैलरी या पैसों से जुड़े मामलों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ ही जाती है। कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि पैन कार्ड बनाते वक्त यूजर के द्वारा गलत जानकारी दर्ज कर दी गई हो। लेकिन इसमें घबराने वाली बात नहीं है, आप आज घर बैठे ही पैन कार्ड में अपना नाम (Change name in pan card) बदल सकते हैं।

नई दिल्ली। पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। किसी भी जरूरी काम के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ ही जाती है। पैसों से जुड़े किसी भी काम जैसे सैलरी, निवेश इत्यादि के लिए पैन कार्ड चाहिए होता है। अगर पैन कार्ड बनाते वक्त आपसे नाम में कोई गलती हो जाती है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप घर बैठे ही पैन कार्ड में अपना नाम सही कर सकते हैं।
कैसे बदले पैन कार्ड में अपना नाम?
पैन कार्ड में ऑनलाइन बदलाव TIN-NSDL (Protean) या UTIITSL द्वारा किया जा सकता है।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको TIN-NSDL (Protean) या UTIITSL में से किसी एक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां आपको पैन डिटेल्स में बदलाव के लिए फॉर्म भरना होगा।
स्टेप 3- आपको फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।
स्टेप 4- जैसे ही आप ये सभी डिटेल्स भर देते हैं, तो आपको पैन कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने के लिए 15 डिजिट का नंबर दिया जाएगा। इसके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके द्वारा पैन कार्ड में बदलाव का अनुरोध कब तक पूरा होगा।
क्या पैन कार्ड में अपडेट के लिए पैसे लगते हैं?
अगर आप फिजिकल पैन कार्ड में भी अपडेट का अनुरोध करते हैं, तो आपको कुछ राशि का भुगतान करना होगा। आप ये भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं।
पैन कार्ड में जैसी ही डिटेल अपडेट हो जाएगी, तो नया पैन कार्ड आपके घर तक 45 दिनों के भीतर आ जाएगा।
क्यों होती है नाम बदलने की जरूरत?
आमतौर पर पैन कार्ड में नाम बदलने की जरूरत तब पड़ती है, जब-
- नाम गलत लिखा गया हो।
- शादी के नाम सरनेम बदला गया हो।
- या नाम आधिकारिक रूप से बदला गया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।