IPO News: इस आईपीओ में निवेशकों की बढ़ी रुचि, 11 गुना से ज्यादा हुआ Subscribed, देखें GMP से लेकर प्राइस बैंड तक सब कुछ
IPO Watch: आज 25 जून को प्राइमरी मार्केट में कई छोटे-बड़े आईपीओ की एंट्री हुई है। इनमें से Rama Telecom IPO भी एक है। दोपहर 4.7 बजे तक इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 11.26 गुना हो चुका है। हालांकि ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी (IPO GMP) 5 रुपये चल रहा है। आइए इस आईपीओ के बारे में सारी डिटेल जानते हैं।
नई दिल्ली। 25 जून को दो मेनबोर्ड और दो एसएमई कैटेगरी आईपीओ की एंट्री हुई है। इनमें से ही एक Rama Telecom IPO भी एक है। Rama Telecom IPO का पब्लिक ऑफर 25 जून को शुरू होगा, जो 27 जून 2025 को बंद हो जाएगा।
कितना हुआ अब तक आवेदन?
दोपहर 4.11 बजे तक Rama Telecom IPO का सब्सक्रिप्शन 11.27 गुना हो चुका है। इसे खरीदने के लिए अब तक 4,16,67,840 आवेदन आ चुके हैं। इनमें से रिटेल निवेशक 6,22,000 हैं।
Rama Telecom IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी
- प्राइस बैंड- 65 रुपये से 68 रुपये
- लॉट साइज- 2000 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 1,36,000 रुपये
Rama Telecom IPO का प्राइस बैंड 65 रुपये से 68 रुपये है। इसका लॉट साइज 2000 शेयर्स का है। इसे खरीदने के लिए 1,36,000 रुपये निवेश करने होंगे।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 36,96,000 फ्रेश इक्विटी शेयर्स और 1,86,000 Market Maker Portion इश्यू करने जा रही है। निवेशक इसे 27 जून शाम 5 बजे तक खरीद सकते हैं। इसके अलावा आज एक और आईपीओ निवेशकों के बीच अपने जीएमपी के चलते चर्चा में रहा।
hdb financial IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी
hdb financial का आईपीओ प्राइस बैंड (hdb financial IPO Price band) 700 रुपये से 740 रुपये है। इसका लॉट साइज (hdb financial IPO Lot Size) 20 शेयर्स का है। निवेशकों को इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 14,800 रुपये निवेश करने होंगे।
hdb financial एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। ये बिजनेस से लेकर सिंगल व्यक्ति हर किसी को सर्विस प्रदान करती है। इस कंपनी की शुरुआत 2007 में हुई। ये कंपनी ग्राहकों को लोन देने के साथ-साथ बीपीओ सर्विस देने का काम भी करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।