Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई और तो नहीं इस्तेमाल कर रहा आपका Instagram अकाउंट? ऐसे लगा सकते हैं पता

    क्या आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कहीं और लॉगिन करके भूल गए है? और अब आप डर रहे हैं कि कोई और आपके अकाउंट चला रहा है। तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम बताएंगे कि आप कैसे अपनी लॉगिन एक्टिविटी की जांच कर सकते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2022 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    Instagram अकाउंट मे कैसे पता करें लॉगिन एक्टिविटी

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टाग्राम ने आपके अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए अपनी सिक्योरिटी फीचर्स और लॉगिन प्रोसेस को मजबूत किया है। यह आपको सुरक्षा समीक्षा करने, सत्यापन चरणों को सक्षम करने, अपनी लॉगिन एक्टिविटी देखने और यहां तक कि इसे क्लियर करने की भी अनुमति देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram लॉगिन एक्टिविटी एक ऐसी सुविधा है, जो उन सभी गैजेट को लिस्ट करती है जिनका उपयोग पहले आपके Instagram अकाउंट को अलग-अलग तारीखों और जगहों पर एक्सेस करने के लिए किया गया है।

    इसके अलावा, यह आपके या किसी अन्य ज्ञात या अज्ञात यूजर द्वारा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करने पर हर बार नज़र रखता है। इतना ही नहीं संदिग्ध गतिविधि के मामले में यह लॉगआउट ऑप्शन भी देता है। आइये जानते है कि आप मोबाइल और पीसी पर इंस्टाग्राम लॉगिन एक्टिविटी को कैसे चेक और डिलीट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Festive Sale: सुबह ठंडे पानी से नहाने में लगता है डर, तो 1900 रुपये से भी कम कीमत पर ये गीजर्स ले आइए घर

    मोबाइल पर इंस्टाग्राम लॉगइन एक्टिविटी कैसे चेक करें।

    • सबसे पहले अपने डिवाइस पर Instagram ऐप खोलें।
    • इसके बाद निचले दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
    • फिर टॉप राइट कॉर्नर पर तीन हॉरिजॉन्टल लाइन्स पर टैप करें।
    • अब सेटिंग्स विकल्प को सेलेक्ट करें।

    • फिर लिस्ट से सिक्योरिटी विकल्प सेलेक्ट करें।
    • अब लॉगिन एक्टिविटी विकल्प पर टैप करें।
    • अब आप दिनांक और अनुमानित लोकेशन के साथ उन सभी उपकरणों को देख सकते हैं, जिनमें आपका अकाउंट लॉग इन किया गया है।

    पीसी पर इंस्टाग्राम लॉगिन गतिविधि की जांच कैसे करें

    • सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र पर instagram.com खोलें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
    • अब ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अब ड्रॉप-डाउन लिस्ट से सेटिंग विकल्प सेलेक्ट करें।

    • अब लॉगिन एक्टिविटी विकल्प को सेलेक्ट करें।
    • अब आप दिनांक और अनुमानित लोकेशन के साथ उन सभी उपकरणों को देख सकते हैं, जिनमें आपका अकाउंट लॉग इन किया गया है।

    मोबाइल पर इंस्टाग्राम लॉगइन एक्टिविटी कैसे डिलीट करें

    • सबसे पहले सेटिंग में लॉगिन एक्टिविटी ऑ्शन पर जाएं, जिसमें आप उन सभी डिवाइस को देख सकते हैं जिनमें आपका अकाउंट लॉग इन किया गया है
    • अब हर डिवाइस पर '3-डॉट' बटन का सेलेक्ट करें, फिर लॉग आउट करने के लिए लॉग आउट ऑप्शन पर क्लिक करें या उन डिवाइस से अकाउंट एक्सेस को हटा दें।

    पीसी पर इंस्टाग्राम लॉगिन गतिविधि कैसे हटाएं

    • सबसे पहले सेटिंग्स में लॉगिन एक्टिविटी ऑप्शन सेलेक्ट करें, जहां आप उन सभी डिवाइस को देख सकते हैं, जिनमें आपका अकाउंट लॉग इन किया गया है
    • अब उस विशिष्ट डिवाइस के डाउनसाइड एरो पर क्लिक करें, जिससे आप अपने अकाउंट से लॉग आउट करना चाहते हैं।
    • इसके बाद, समाप्त करने के लिए बस लॉगआउट विकल्प पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर पहले नहीं देखा होगा ये ऑफर, लगभग आधे दाम पर मिल रहा है फोन, जानें डिस्काउंट