Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Festive Sale: सुबह ठंडे पानी से नहाने में लगता है डर, तो 1900 रुपये से भी कम कीमत पर ये गीजर्स ले आइए घर

    त्योहारी सीजन के शुरू होने के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहाना आपकी कुल्फी जमा सकता है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बार त्योहारी सेल में गीजर्स पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2022 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    गीजर्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, यहां देखें लिस्ट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस फेस्टिव सीजन ई-कॉमर्स साइट जैसे Amazon और Flipkart इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी भारी छूट दे रहे हैं। इसके साथ ही ठंड ने भी अपने शुरूआती लक्षण दिखाने शुरू कर दिए है। अब सुबह- सुबह ठंडे पानी से नहाने में थोड़ी दिक्कत होती है। इसलिए अब हम जानेंगे कि इस सेल में किन गीजर्स पर भारी छूट मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj New Shakti Neo 15L Metal Body 4 Star Water Heater

    ये वॉटर हीटर इस अमेजन सेल 2022 के दौरान 52% तक के डिस्काउंट के साथ मिल रहा हैं। बता दें कि इसकी MRP 11,500 रुपये है, लेकिन आप इसको केवल 5,498 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। फीचर्स की बात करें तो यह एक 4 स्टार वॉटर गीजर है, जो मल्टीपल सेफ्टी के साथ आता है।

    Lifelong LLWH106 Flash 3 Litres Instant Water Heater 

    अमेजन सेल में इस हीटर को 67% डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है। इसको आप केवल 1,848 की कीमत पर खरीद सकते है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 5,550 रुपये है। Lifelong के इस वॉटर हीटर में 8 बार प्रेशर, पावर ऑन/ऑफ इंडीकेटर जैसे कई एडवांस सेफ्टी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर पहले नहीं देखा होगा ये ऑफर, लगभग आधे दाम पर मिल रहा है फोन, जानें डिस्काउंट

    Candes 25L Storage Water Geyser

    Candes के इस गीजर को आप फ्लिपकार्ट पर 52% के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि इस गीजर को 8,399 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। लेकिन इसको आप 3,999 रुपये खरीद पाएंगे, जिसमें कई सारे बैंक ऑफर भी शामिल होंगे।

    Crompton 3L Instant Water heater

    क्रॉम्पटन का नया इंस्टेंट वॉटर गीजर फ्लिपकार्ट पर 40% के डिस्काउंट के साथ 2,399 रुपये में उपलब्ध है। जबकि मार्केट में कीमत इस गीजर की कीमत 4,062 रुपये है। इसमें आपको बैंक ऑफर्स के तहत भी भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।

    Hindware 15L Water Heater

    Hindware के इस गीजर पर आपको लगभग 53% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इसकी कीमत 10,790 रुपये से कम होकर 5000 के अंदर आ गई है। इसमें आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 475 रुपये का डिस्काउंट और मिलेगा और एक्सचेंज ऑफर से भी 600 रुपये तक छूट मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale 2022: 8 से 15 हजार में खरीदें ये बेहतरीन टीवी, यहां जानें आफर्स और स्पेसिफिकेशंस