Move to Jagran APP

iPhone 14 Pro के आलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड की क्या है खासियत, जानिए इसे शुरू करने का तरीका

iPhone 14 Pro और Pro max के बीटा यूजर्स को नए iOS के अपडेट के बाद यूजर्स को आलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड में परिवर्तन करने की अनुमति मिल चुकी है। इसलिए जानिये कैसे करें इसमें परिवर्तन स्टेप बाय स्टेप।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Mon, 21 Nov 2022 05:43 PM (IST)Updated: Mon, 21 Nov 2022 05:55 PM (IST)
iPhone 14 Pro के आलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड की क्या है खासियत, जानिए इसे शुरू करने का तरीका
apple iphone 14 pro photo credit- apple India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने इस साल अपने iPhone 14 Pro मॉडल को ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलता है। लेकिन यूजर्स आलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड को कस्टमाइज नहीं कर सकते क्योंकि कंपनी उन्हें इसकी अनुमति नहीं देती।

loksabha election banner

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए iOS 16.2 के अपडेट वर्जन में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के यूजर्स को आलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड को कस्टमाइज करने की अनुमति मिलेगी। यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है। इसलिए हम बताने कजा रहे हैं कि इस मोड में कैसे परिवर्तन किया जा सकता है।

  • सबस पहले iPhone की सेटिंग्स में जाएँ।
  • इसके बाद डिस्प्ले और ब्राइटनेस विकल्प पर टैप करें।
  • अब आपको यहां ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड मिलेगा जिस पर आपको टैप करना है।
  • इसके बाद वॉलपेपर आईफोन में दिखाने के लिए आगे के स्विच को टॉगल करें।
  • अंत में अब आईफोन में सूचनाएं दिखाने के लिए आगे के स्विच को टॉगल करें।

अब यहां आपका काम ख़त्म हुआ। iPhone ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड पर अब समय और कोई अन्य चुनिंदा विजेट सेट कर सकते हैं। हालांकि यूजर्स की गोपनीयता की रक्षा के लिए वॉलपेपर और सूचनाएं दिखाई नहीं देंगी और वो छिपी रहेंगी।

Apple iPhone 14 Pro के फीचर्स

इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 6-कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू के साथ ए16 बायोनिक चिपसेट लगी मिलती है। इस मॉडल में 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ऐप्पल ने नई 14 सीरीज के डिजाईन में 'डायनेमिक आइलैंड' फ्रंट स्क्रीन पर दिया है। iPhone 14 Pro में 48 MP का मेन बैक कैमरा और 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Apple iPhone 14 Pro Max के फीचर्स

इस फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। इसके सतह ही इसमें 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। iPhone 14 प्रो मैक्स में 48 MP का मेन बैक कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 12 MP का टेलीफोटो कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।  

यह भी पढ़ें- iPhone 15 Pro में एप्पल दे सकता है Thunderbolt फीचर, जानिए कैसे करता है ये काम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.