Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Maps पर एक्यूरेट लोकेशन डेटा के लिए फॉलो करें ये टिप्स,

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 07:30 PM (IST)

    Google Maps का यूज तो हम सभी करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारी लोकेशन फोन पर सही नहीं आती है। अगर आपके फोन में भी यही दिक्कत हो रही है तो यहां हम आपके लिए सॉल्यूशन लेकर आए हैं। यहां हम आपको लोकेशन डेटा कैलिब्रेशन करने का तरीका बता रहे हैं। इसके साथ ही कुछ टिप्स भी शेयर कर रहे हैं।

    Hero Image
    Google Maps लोकेशन एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए टिप्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में मैप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए रूट या फिर ट्रैफिक की स्थिति जानने के लिए हम सभी गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं गूगल मैप पर एक्यूरेसी के लिए हमें इसे कैलिब्रेट करने की जरूरत होती है। यहां हम आपको एंड्रॉइड स्मार्टफोन में गूगल मैप को कैलिब्रेट करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Google Maps को कैलिब्रेट कैसे करें?

    गूगल मैप नेविगेशन के लिए फोन के GPS सर्विस को यूज करता है। कुछ समय बाद GPS अनकैलिब्रेट हो जाता है, जिससे कई बार यह गलत डायरेक्शनल डेटा कलेक्ट कर लेत है। ऐसे में आपको समय-समय पर GPS सर्विस को कैलिब्रेट करना चाहिए। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की जानकारी दे रहे हैं।

    1 Google Maps में डायरेक्शन एक्यूरेसी कैसे चेक करें

    स्टेप 1: स्मार्टफोन में Google Maps ओपन करें।

    स्टेप 2: सर्च बार में एडरेस टाइप करें और डायरेक्शन पेज ओपन करें।

    स्टेप 3: अब आपको लोकेट आइकन पर टैप करना है।

    स्टेप 4: इसके बाद आपके फोन पर टल्ट एंड मूव बॉक्स होपन होगा। कम्पास एक्यूरेसी मीडियम में सेट करने के लिए आपको फोन को 8 के फीगर में 3 बार घुमाना है और Done पर टैप करना है।

    एक बार यह प्रोसेस पूरा होने पर आपको Compass accuracy हाई पर करने के लिए आपको जीपीएस को एक बार फिर से कैलिब्रेट करने की जरूरत होगी।

    यह भी पढ़ें : Google के CEO सुंदर पिचाई ऐसे शुरू करते हैं अपना दिन, यहां जानिए डिटेल

    एंड्रॉइड फोन में लोकेशन एक्यूरेसी कैसे इनेबल करें

    स्टेप 1: फोन की सेटिंग मैन्यू ओपन कर लोकेशन सर्विसेस पर टैप करें।

    स्टेप 2: अब आपको Wi-Fi और ब्लूटूथ टूगल ऑन करना है।

    स्टेप 3: लोकेशन पेज पर आपको ऐप परमिशन पर जाना है, यहां आपको लिस्ट में ‘Allow all the time’ पर चेक करना है।

    स्टेप 4: अब आपको ‘Use precise location’ टॉगल को ऑन करना है।

    यह ऑप्शन Google Maps को एक्यूरेट लोकेशन डेटा के लिए कॉम्पलीट एक्सेस देता है।

    Google Maps में लोकेशन एक्यूरेसी के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    GPS कैलिब्रेशन निश्चित तौर पर एक्यूरेसी बढ़ाने में आपकी मदद करेगा। लेकिन यहां हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनसे आप गूगल मैप की एक्यूरेसी बढ़ा सकते हैं।

    लोकेशन सर्विस ऑन रखें - गूगल मैप पर इंप्रूव लोकेशन डेटा के लिए आपको फोन पर लोकेशन सर्विस ऑन रखनी है।

    बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी - बेहतर लोकेशन सर्विस के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर हो।

    बैटरी सेवर मोड रखें बंद - लोकेशन एक्यूरेसी के लिए आपको फोन में बैटरी सेवर मोड बंद रखना है। बैटरी सेवर मोड में लोकेशन संबंधी जानकारी बंद रखते हैं।

    सॉफ्टवेयर रखें अपडेट - लोकेशन एक्यूरेसी के लिए फोन का सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट रखना भी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें : Google ने Android और iPhone यूजर्स को दी चेतावनी, एआई के साथ भूल कर भी न करें ये गलती

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    हां। Google Map को ऑफलाइन यूज किया जा सकता है। ऑफलाइन यूज करने के लिए आपको सर्च बार में उस जगह का एडरेस खोजना है जहां आपको जाना है। इसके बाद डायरेक्शन पेज पर ओपन होने पर दाई ओर ऊपर दिए 3-डॉट मैन्यू पर ‘Download offline map’पर क्लिक करना है। इस तरह आप गूगल मैप ऑफलाइन यूज कर पाएंगे।

    हां गूगल मैप में आपके द्वारा विजिट किए लोकेशन की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आप टाइमलाइन पर क्लिक कर गूगल मैप की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।