Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने Android और iPhone यूजर्स को दी चेतावनी, एआई के साथ भूल कर भी न करें ये गलती

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 03:15 PM (IST)

    Google ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट को अपडेट करते हुए इसे Gemini नाम दिया है। इसके कुछ समय बात ही कंपनी ने एंड्रॉइड और iPhone यूजर्स के चेतावनी दी है कि Ai का इस्तेमाल करते हुए अपनी सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखें। कंपनी ने बताया कि अपनी कोई भी निजी जानकारी इसके साथ साझा ना करें। आइये इसके पीछे के कारण के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Android और iPhone यूजर्स को गूगल ने दी चेतावनी, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google अपने कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए अपने एआई चैटबॉट Gemini को अपग्रेड किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा ले सकें। हालांकि इसी के साथ कंपनी ने स्मार्टफोन ऐप्स में AI के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने एंड्रॉइड और iPhone के लिए AI से जुड़ी संभावित सुरक्षा और गोपनीयता जोखिमों के संबंध चेतावनी जारी की है। कंपनी के जेमिनी ऐप प्राइवेसी हब ब्लॉग में बताया गया है कि कस्टमर्स जेमिनी ऐप्स पर किसी भी बातचीत के दौरान अपनी गोपनीय जानकारी साझा करने से मना किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    AI पर साझा न करें गोपनीय जानकारी

    • कंपनी ने कहा कि जेमिनी ऐप्स एक सुपरचार्ज्ड Google Assistant के समान हैं।इसलिए कृपया अपनी बातचीत में गोपनीय जानकारी या कोई भी डेटा दर्ज न करें जिसे आप नहीं चाहेंगे कि कोई समीक्षक देखे या Google अपने उत्पादों, सेवाओं और मशीन-लर्निंग तकनीकी को बेहतर बनाने के लिए उपयोग करे।
    • Google ने कस्टमर्स को यह भी बताया कि अपनी पर्सनल जानकारी क्यों बचना चाहिए। कंपनी ने कहा कि एक बार किसी भी बातचीत की समीक्षा करने के बाद, आपके द्वारा जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी को हटाने के बाद भी उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए नहीं हटाया जाता है।

    यह भी पढ़ें - OnePlus 12R स्मार्टफोन में UFS 4.0 नहीं बल्कि दिया गया है UFS 3.1 स्टोरेज, कंपनी ने खुद दी जानकारी

    एक्टिविटी ऑफ होने पर भी सेव रहता है डेटा

    • गूगल ने आगे बताया कि अगर आप जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी बंद कर देते है, फिर भी आपकी बातचीत अकाउंट में 72 घंटों तक सेव रहेगी।
    • इससे Google इस्तेमाल कर सकता है और किसी भी फीडबैक को प्रोसेस कर सकता है। हालांकि यह गतिविधि आपकी जेमिनी ऐप्स गतिविधि में दिखाई नहीं देगी।
    • इसके अलावा ये चैटबॉट वॉइस के साथ एक्टिवेट किया जा सकता है, तब भी जब आपका इरादा न दें।

    यह भी पढ़ें -OnePlus 12R स्मार्टफोन में UFS 4.0 नहीं बल्कि दिया गया है UFS 3.1 स्टोरेज, कंपनी ने खुद दी जानकारी