Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन रेलवे की सुपर ऐप RailOne से कैसे बुक करें रिजर्व, प्लेटफॉर्म और जनरल टिकट, आसान है तरीका

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    इंडियन रेलवे की सुपर ऐप RailOne यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर कई रेलवे सेवाएं उपलब्ध कराता है। एंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूज़र्स एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। IRCTC अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं। इस ऐप से रिजर्व और अनरिजर्व टिकट बुक किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    RailOne ऐप से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कुछ माह पहले ही अपनी सुपर ऐप RailOne लॉन्च की थी। यह ऐप यूजर्स को इंडियन रेलवे से जुड़ी कई सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाती हैं। अगर आपने इस ऐप को अब तक यूज नहीं किया है और फेस्टिव सीजन में इंडियन रेलवे से यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं। तो हम आपके लिए Rail One ऐप की कंप्लीट गाइड लेकर आए हैं। यहां हम आपको ऐप के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से डाउनलोड करें?

    एंड्रॉयड यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। आईफोन यूजर्स RailOne ऐप को Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को आपको कुछ जरूरी परमिशन जैसे लोकेशन और नोटिफिकेशन की अनुमति देनी होगी।

    ऐप में कैसे करें रजिस्ट्रेशन

    अगर आपके पास IRCTC अकाउंट है तो आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड से ऐप में सीधे लॉगइन कर सकते हैं। नए यूजर्स अपने फोन नंबर और ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं।

    RailOne ऐप से कैसे बुक करें टिकट?

    रिजर्व टिकट बुकिंग

    • ऐप में लॉगइन के बाद आपको होम स्क्रीन पर Book Tickets पर टैप करना है। इसके बाद Reserved का ऑप्शन चुनना है।
    • अब आपको Source और Destination स्टेशन, ट्रैवल डेट और क्लास सलेक्ट करना है।
    • इसके बाद आपको ट्रेन, उसमें खाली सीट और किराए की जानकारी देखने को मिलेगी।, जिस ट्रेन में यात्रा करनी है उसे सलेक्ट करें।
    • ट्रेन सिलेक्ट कर आपको अपनी डिटेल शेयर करनी हैं और UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें।
    • पेमेंट कंप्लीट होते हुए आपकी टिकट बुक हो जाएगी। इसे आप My Bookings सेक्शन में देख सकते हैं।

    अनरिजर्व टिकट बुकिंग

    RailOne ऐप के जरिए यूजर्स लोकल या जनरल कोच में यात्रा का टिकट भी खरीद सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को होम स्क्रीन पर Unreserved Ticket का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। यहां आपको ट्रैवल डिटेल के साथ पेमेंट करना होगा। आपको क्यूआर टिकट मिलेगा। यह ऐप में स्टोर रहेगा।

    प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग

    RailOne App से डिजिटल प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए स्टेशन सलेक्ट कर टिकट की संख्या डालें और पेमेंट करें। आपको क्यूआर टिकट मिलेगा, जो ऐप में स्टोर रहेगा।

    बुक टिकट कहां स्टोर रहती है?

    RailOne ऐप से बुक किए टिकट आप My Bookings सेक्शन में चेक कर सकते हैं। मौजूदा ट्रैवल टिकट के साथ पुरानी टिकट भी देख सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको टिकट में कैंसिल करना हो तो यहीं से करना होगा।

    यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे का सुपरऐप RailOne लॉन्च: टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, लाइव ट्रैकिंग और खाना बुकिंग की मिलेगी सुविधा