Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं Uber ऐप से दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक करने का तरीका?

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    अगर आप रोज दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो टिकट काउंटर की लंबी लाइनें आपको जरूर परेशान करती होंगी। कुछ समय पहले Uber ने एक नया Metro Ticketing फीचर लॉन्च किया है जिससे आप सीधे अपने फोन से मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। जानिए इस आसान और समय बचाने वाले फीचर के फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।

    Hero Image
    Uber ऐप से मेट्रो टिकट बुक करने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली मेट्रो से रोज सफर करते हैं, तो आप जानते होंगे कि टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगना कितना झंझट भरा होता है, खासकर भीड़-भाड़ वाले समय में। एक ऐसे तेज रफ्तार शहर में जहां हर मिनट कीमती होता है, वहां बिना स्ट्रेस और समय बचाते हुए यात्रा करना अब जरूरी बन चुका है। इसी को आसान बनाने के लिए Uber ने एक नया और बेहद सुविधाजनक फीचर कुछ समय पहले लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर राइड-हेलिंग ऐप Uber ने हाल ही में Metro Ticketing फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आप सिर्फ कुछ टैप में अपने मोबाइल से ही मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। Uber का ये कदम आपके रोजाना के सफर को और भी सहज और स्मार्ट बनाने की कोशिश है।

    Uber Metro Ticketing फीचर के फायदे

    सुविधा: अब टिकट काउंटर की लाइन में लगने की जरूरत नहीं। कहीं से भी टिकट बुक करें।

    समय की बचत: स्टेशन पहुंचने से पहले ही टिकट खरीद लें और वेटिंग टाइम बचाएं।

    एक ही ऐप में सब कुछ: Uber ऐप से ही मेट्रो टिकट के साथ ऑटो या मोटो भी बुक करें- लास्ट माइल कनेक्टिविटी भी आसान।

    एक्सक्लूसिव ऑफर्स: ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर खास डिस्काउंट्स भी मिल सकते हैं।

    आसान UPI पेमेंट्स: फास्ट, सेफ और कैशलेस पेमेंट UPI से करें।

    Uber Metro Ticketing फीचर की उपलब्धता

    Uber का Metro Ticketing फीचर फिलहाल Delhi-NCR में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इस सुविधा को अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रही है।

    Uber से Delhi Metro का टिकट कैसे बुक करें?

    • Uber ऐप ओपन करें- सुनिश्चित करें कि आपका ऐप लेटेस्ट वर्जन पर है।
    • Metro Tickets आइकन पर टैप करें- ये होम स्क्रीन या ‘Services’ सेक्शन में मिलेगा।
    • स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन चुनें- ड्रॉपडाउन लिस्ट से स्टेशन सेलेक्ट करें।
    • टिकट की संख्या चुनें- जितने यात्रियों के लिए टिकट चाहिए, उसे सेलेक्ट करें।
    • किराया और रूट चेक करें- पेमेंट से पहले डिटेल्स ध्यान से देखें।
    • UPI से पेमेंट करें- सेफ और फास्ट पेमेंट के लिए UPI चुनें।
    • QR कोड टिकट पाएं- टिकट, ऐप में QR कोड के रूप में मिलेगा। इसे मेट्रो गेट पर स्कैन करें।

    अगर टिकट बुक करते समय या बाद में कोई दिक्कत आती है, तो ऐप में ‘?ʼ आइकन पर टैप करके हेल्प ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें: Microsoft ने बताई पूरी लिस्ट, 40 नौकरियां वो जिन्हें AI से है सबसे ज्यादा खतरा; 40 वो जिन पर कम असर