PVC Aadhaar Card: न गलने की टेंशन, न फटने का डर! सिर्फ 50 रुपये में घर आएगा प्लास्टिक आधार कार्ड
कुछ लोगों का आधार कार्ड ज्यादा पुराना होने की वजह से फट जाता है या गल जाता है। जिसके बाद काफी परेशानी आती है। ऐसे में पीवीसी कार्ड अप्लाई किया जा सकता है। जो क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसा होता है। इसका साइज भी काफी कॉम्पैक्ट होता है। पीवीसी आधार अप्लाई करने में सिर्फ 50 रुपये का खर्च आता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar Card हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है। किसी भी योजना का लाभ लेना हो तो सबसे पहले यही मांगा जाता है। ऐसे में इसकी सेफ्टी का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। कुछ लोगों का आधार ज्यादा पुराना होने की वजह से फट जाता है या गल जाता है। जिसके बाद काफी परेशानी आती है, लेकिन अगर 50 रुपये खर्च करके PVC यानी प्लास्टिक वाला आधार कार्ड बनवा लिया जाए तो कटने/फटने की टेंशन बिल्कुल खत्म हो सकती है।
PVC Aadhaar Card ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एक आसान-सा प्रोसेस फॉलो करना होता है और कुछ दिन में पीवीसी आधार कार्ड पते पर डिलीवर कर दिया जाता है। इसका पूरा प्रोसेस क्या है। यहां बताने वाले हैं।
अप्लाई करने का प्रोसेस
प्लास्टिक वाला आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले Uidai की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
- होम पेज पर माय आधार वाले टैब में 'ऑर्डर पीवीसी कार्ड' पर टैप करें।
- नया पेज ओपन होगा। यहां आधार नंबर, कैप्चा फिल करें और ओटीपी भेजें।
- अब डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि नाम, डीओबी, जेंडर और एड्रेस वेरिफाई करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा। PVC आधार की फीस 50 रुपये है।
- पेमेंट डन होने के एकनॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसे डाउनलोड कर लेना है।
- पीवीसी आधार कार्ड घर पर पहुंचने में 5 से 15 दिन तक का वक्त लग सकता है।
क्या है पीवीसी आधार कार्ड?
पीवीसी आधार कार्ड का साइज डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसा होता है। यह ज्यादा ड्यूरेबल होता है और इसका साइज भी कॉम्पैक्ट होता है। इसे आसानी से वॉलेट में रखा सकता है। इस पर माइक्रो टेक्स्ट लिखा होता है। इसमें पारंपरिक आधार की तुलना में सिक्योर क्यू आर कोड मिलता है। इस पर इश्यू डेट और प्रिंट डेट भी लिखी होती है।
सिक्योरिटी
होलोग्राम- आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम होता है। यह होलोग्राम एक तरह का सिक्योरिटी फीचर है, जिसके होने के साथ जालसाज इसे आसानी से कॉपी नहीं कर सकते हैं।
माइक्रो टेक्स्ट- आधार पीवीसी कार्ड में माइक्रो टेक्स्ट होता है। कार्ड पर दर्ज टेक्स्ट इतना छोटा होता है कि इसे रीड करने के लिए मैन्नीफाइंग ग्लास की जरूरत होती है। इस फीचर के साथ कार्ड को कॉपी करना आसान नहीं होता।
घोस्ट इमेज- इस आधार पीवीसी कार्ड में घोस्ट इमेज होती है। दरअसल, घोस्ट इमेज आधार कार्ड होल्डर की तस्वीर की एक धुंधली छवि होती है। यह छवि कार्ड पर रोशनी डालने के साथ ही नजर आती है।
यह भी पढ़ें- तेजतर्रार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी, 9 दिसंबर को लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज; कीमत भी होगी कम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।