Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके नाम पर कितनी सिम हैं एक्टिव? पता करने का ये है सबसे आसान तरीका

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी बढ़ रही है। धोखेबाज विभिन्न तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं जिसमें दूसरों की पहचान का उपयोग करके सिम कार्ड प्राप्त करना शामिल है। यह जांचना महत्वपूर्ण है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड सक्रिय हैं। आप सरकारी पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाकर मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉग इन करके आईडी पर सक्रिय सिम कार्ड की सूची देख सकते हैं।

    Hero Image
    आपके नाम पर कितनी सिम हैं एक्टिव? पता करने का ये है सबसे आसान तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के इस डिजिटल दौर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग अलग अलग तरीकों से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि वे दूसरों की पहचान का गलत यूज करके सिम कार्ड निकलवा लेते हैं और फिर उसी का इस्तेमाल करके बाद में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में ये जानना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आपकी ID पर कितनी सिम कार्ड इस वक्त एक्टिव हैं। हालांकि इस बात का पता लगाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही यह जानकारी देख सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

    अपनी आईडी पर कितनी सिम हैं एक्टिव?

    • यह पता करने के लिए सबसे पहले सरकारी पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करें।
    • इसके बाद यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और कैप्चा कोड डाल दें।
    • इसके बाद आपको ‘Validate’ पर क्लिक करना है और आए हुए OTP को एंटर करके लॉगिन कर लेना है।
    • लॉगिन करने के बाद आपको आपके नाम से चल रही सभी सिम कार्ड की लिस्ट दिख जाएगा।
    • यहां अगर आपको कोई अनजान नंबर दिखाई दे तो तुरंत उसे ब्लॉक करवा दें।

    कैसे करें फर्जी नंबर की शिकायत?

    अब लिस्ट में दिख रहे फर्जी नंबर की शिकायत करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। यहीं से आप इस फर्जी नंबर के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। एक बार रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर भी मिल जाएगा।

    कितनी सिम मिलती हैं एक ID पर?

    देशभर में एक व्यक्ति मैक्सिमम 9 सिम कार्ड अपने नाम पर ले सकता है। जबकि जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में यह लिमिट सिर्फ 6 सिम कार्ड की है। देखा जाए तो सुरक्षा के लिहाज से वक्त वक्त पर अपनी ID से जुड़ी सिम डिटेल्स चेक करते रहना जरूरी है, ताकि आपके नाम पर कोई फ्रॉड न हो जाए।

    यह भी पढ़ें- Smartphone Tips: कॉल ड्रॉप की समस्या से हैं परेशान? तो इस तरह करें नेटवर्क रीसेट