Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने 5G बैंड पर काम करता है आपका स्मार्टफोन, ये तरीके मिनटों में देंगे पूरी जानकारी

    हम जो इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं उसके लिए बैंड काम करते हैं। हमारा फोन जितने अधिक 5जी बैंड सपोर्ट करता है। उसमें उतनी ही ज्यादा स्पीड मिलती है। एक आम यूजर के लिए 5 जी बैंड के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है। हम यहां बताने वाले हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिनसे आप फोन में दिए गए 5जी बैंड सपोर्ट को चेक कर सकते हैं।

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Fri, 22 Dec 2023 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    ऐसे पता करें फोन में कितने हैं 5जी बैंड

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फास्ट इंटरनेट चलाने की बात हो तो जेहन में सबसे पहले 5G कनेक्टिविटी आती है। हमारा फोन जितने अधिक 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा वह उतना ही बेहतर माना जाएगा। आपने 5 जी बैंड्स के बारे में सुना तो कई बार होगा लेकिन बहुत ही कम ऐसे यूजर होंगे। जिनको अपने फोन में बैंड चैक करना आता होगा। हम यहां बताने वाले हैं कि फोन दिए गए 5G बैंड सपोर्ट को आप कैसे चैक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होते हैं 5G बैंड्स

    अपने फोन में हम जो इंटरनेट इस्तेमाल करते वह 5जी सेलुलर नेटवर्क द्वारा यूज की जाने वाली एक फ्रीक्वेंसी होती है। इसी के जरिये हम इंटरनेट स्पीड और रेंज जैसी जानकारी प्राप्त करते हैं और इसी को बैंड कहते हैं। फोन में कई अलग-अलग बैंड दिए जाते हैं। फोन में इंटरनेट कितनी स्पीड पर चलेगा यह 5जी बैंड ही तय करते हैं।

    ये भी पढ़ें- बजट सेगमेंट में Oppo ने लॉन्च किया वॉटरप्रूफ 5G स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस के लिए है Dimensity 6020 प्रोसेसर, चेक करें फीचर्स

    बता दें, वर्तमान समय में 12 फ्रीक्वेंसी बैंड काम करते हैं। जिनमें से सबसे अधिक जियो और एयरटेल के पास हैं। अगर इनकी 5 जी सिम को किसी ऐसे फोन में यूज किया जाता है जो 12 बैंड को सपोर्ट करता हो तो उस फोन में इंटरनेट स्पीड को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

    5G बैंड चैक करने का तरीका

    अगर आप स्मार्टफोन में दिए गए बैंड को चैक करना चाहते हैं तो (cacombos.com) साइट पर जाकर चैक कर सकते हैं। इस साइट पर बहुत से डिवाइसेस के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन निर्माता की ऑफिशियल साइट पर भी बैंड सपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई होती है।

    फोन में कितने 5 जी बैंड दिए गए हैं ये फोन के साथ आने वाले रिटेल बॉक्स पर भी लिखा होता है।

    ये भी पढ़ें- सस्ती कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करके POCO ने दिया भारतीय यूजर्स को शानदार तोहफा, कम कीमत में मिलते हैं तगड़े स्पेक्स