Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ती कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करके POCO ने दिया भारतीय यूजर्स को शानदार तोहफा, कम कीमत में मिलते हैं तगड़े स्पेक्स

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 01:39 PM (IST)

    पोको ने भारतीय ग्राहकों को नई साल से पहले एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट में सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। POCO M6 5G नाम के इस फोन के लिए 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होगी। इसमें पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी गई है। आइए इसके स्पेक्स और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने ऐसे यूजर्स के लिए एक शानदार फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। जिनको कम कीमत में अधिक फीचर्स वाले फोन की तलाश होती है। कंपनी POCO M6 5G के नाम से इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन्स ऑफर किए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट रेंज में है फोन की कीमत

    लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये निर्धारित की गई है। 6GB रैम +128GB को 11,499 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में उतारा गया है।

    इसके लिए 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होगी। डिवाइस को गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। प्रीमियम स्काई डिजाइन वाले इस फोन कई तरह के बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इस फोन की खरीद पर 50GB एडिशनल डेटा एयरटेल प्रीपेड के साथ प्राप्त कर पाएंगे।

    ये भी पढ़ें- अब iPhone का ये फीचर Android में भी मचाएगा धमाल, जानिए क्यों है इतना खास

    POCO M6 5G के स्पेसिफिकेशन

    प्रोसेसर- धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर प्रदान किया गया है।

    स्टोरेज- इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में सेल शुरू होने के बाद लिया जा सकेगा। जिसमें 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।

    ऑपरेटिंग सिस्टम- इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के एंड्रॉइड अपडेट देने का वादा किया है।

    डिस्प्ले- 6.74 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया गया ये फोन 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

    बैटरी- फोन को पावर देने के लिए 18 वॉट की तेज चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है।

    कैमरा- फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

    कनेक्टिविटी- फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.3, वाई-फाई और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- रजनीकांत स्टाइल में iPhone ने बचाई इजरायल सिपाही की जान, यहां जाने जरूरी डिटेल