Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी बना सकते हैं कम्प्यूटर पर अपने शॉर्टकट, यहां जानिए कैसे

    इस पोस्ट में हम आपको स्टेप टू स्टेप बताने वाले हैं की किस तरह आप कस्टम शॉर्टकट्स बना सकते हैं

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 29 Aug 2017 05:30 PM (IST)
    आप भी बना सकते हैं कम्प्यूटर पर अपने शॉर्टकट, यहां जानिए कैसे

    नई दिल्ली। कंप्यूटर और लैपटॉप पर जल्दी से अपना काम पूरा करने का तरीका हम में से कई ने अपनाया होगा। जो अब तक नहीं जान पाए की हम किस बारे में बात कर रहें हैं तो आपको बता दें लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम जल्दी पूरा करने में हमारी मदद करती हैं- Shortcut Keys

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सभी ने Alt+F4, Shift+Tab का इस्तेमाल तो किया होगा। ये शॉर्टकट keys असल में तब बड़े काम आती हैं जब किसी काम को अर्जेंट पूरा करना हो। ऐसे में ये शॉर्टकट्स हमारा बहुत समय बचाते हैं। क्या आपको पता है, आप अपने कीबोर्ड पर अपनी पसंद की Keys पर शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं। इससे न सिर्फ काम जल्दी होगा बल्कि आप अपने अनुसार शॉर्टकट बना पाएंगे और ये आपको आसानी से याद भी रहेगा।

    बनाएं कस्टम शॉर्टकट:

    शॉर्टकट Key ऑप्शन को और भी बेहतर करने के लिए विंडोज 10, यूजर्स को अपने कंप्यूटर पर किसी भी प्रोग्राम के लिए कस्टम शॉर्टकट बनाने की आजादी देता है। इस पोस्ट में हम आपको स्टेप टू स्टेप बताने वाले हैं की किस तरह आप कस्टम शॉर्टकट्स बना सकते हैं:

    स्टेप 1: सर्च बॉक्स में "cmd" टाइप कर के कमांड प्रॉम्प्ट विंडो को खोलें। इसके बाद कमांड प्रॉम्प्ट को सेलेक्ट करते हुए उस पर राइट क्लिक करें। फिर "Run as administrator" पर क्लिक करें।

    स्टेप 2: अब 'explorer shell: AppsFolder' टाइप कर के एंटर दबाएं। अब आपको अपने सिस्टम में इनस्टॉल हुई एप्स की लिस्ट मिल जाएगी।

    स्टेप 3: एक बार यह हो जाए तो एप पर राइट क्लिक कर के क्रिएट शॉर्टकट को सेलेक्ट करें। जब आपसे डेस्कटॉप शॉर्टकट के बारे में पूछा जाए तो yes पर क्लिक कर दें।

    स्टेप 4: आइकॉन पर राइट क्लिक करें और प्रॉपर्टीज सेलेक्ट करें। शॉर्टकट Key फिल्ड में Key कॉम्बिनेशन एंटर करें। कॉम्बिनेशन CTRL + ALT + लेटर/नंबर की तरह होना चाहिए।

    Step 5: ओके पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    पासवर्ड जानकर भी कोई ओपन नहीं कर पाएगा आपका फोन लॉक, ये है ट्रिक

    बिना ट्रूकॉलर इस तरह पता करें किसी भी नंबर की लोकेशन

    स्पैम व जंक Emails से हो गए हैं परेशान, इस तरह करें एक साथ ब्लॉक