Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे Youtube से करना चाहते हैं मोटी कमाई, ऐसे बनेगी बात; होगी पैसे की बरसात

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 07:28 PM (IST)

    Earn Money Online ऑनलाइन पैसा कमाने की चाहत रखने वालों के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा तरीका है। क्रिएटर्स के पास प्लेटफॉर्म के जरिये कमाई करने के कई ऑप्शन होते है। यहां से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका यूट्यूब एडसेंस है। इसके अलावा स्पॉन्सर की मदद से भी अच्छी कमाई होती है। यहां सुपर चैट्स के जरिये भी कमाई होती है।

    Hero Image
    यूट्यूब से कैसे कर सकते हैं तगड़ी कमाई

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Youtube लाखों-करोडों यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट का जरिया है। प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी है। यहां वीडियो कंज्यूम करने वालों के साथ ही बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं वह भी घर बैठे। अगर आप में कोई ऐसी कला है, जिससे आप दुनिया को प्रभावित कर सकते हैं, तो आपके लिए यह प्लेटफॉर्म कमाई करने का अच्छा जरिया है। हम यहां बताने वाले हैं कि वह कौन-से तरीके हैं, जिनकी मदद से आप हर महीने लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AdSense के जरिये

    YouTube से कमाई करने का प्रमुख तरीका AdSense है। 'AdSense for YouTube' गूगल का एक प्रोग्राम है। जिसके जरिये क्रिएटर्स कमाई कर सकते हैं। यहां कमाई करने के लिए पहले कुछ क्राइटेरिया फॉलो करना होता है। अगर आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं, तो हर महीने आपके एडसेंस अकाउंट में व्यूज के आधार पर पैसा भेज दिया जाता है। एडसेंस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम होना जरूरी होता है।

    स्पॉन्सर से होती है कमाई

    बहुत से ऐसे क्रिएटर हैं, जो यूट्यूब के एडसेंस प्रोग्राम के तहत तो कम कमाई करते हैं, लेकिन स्पॉन्सर के जरिये उनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। अगर आपके चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर हो जाते हैं, ब्रांड आपको प्रमोशन करने के पैसे देते हैं।

    यूट्यूब शॉपिंग

    क्रिएटर्स के पास यूट्यूब शॉपिंग की मदद से भी कमाई करने का तरीका होता है। यूट्यूब शॉपिंग एफिलियेट प्रोग्राम की शर्तें पूरे करने पर इसका फायदा मिलता है। अगर क्रिएटर के वीडियो के नीचे दिए गए लिंक से कोई यूजर खरीदारी करता है, तो उस पर क्रिएटर को फिक्स्ड कमीशन मिलता है।

    सुपर चैट और मेंबरशिप

    क्रिएटर्स के पास सुपर चैट और मेंबरशिप से भी कमाई करने का मौका है। कई ऐसे चैनल होते हैं, जिन पर कंटेंट को एक्सेस करने के लिए मेंबरशिप लेनी पड़ती है। वहीं, सुपर चैट्स के जरिये भी क्रिएटर्स की अच्छी कमाई हो जाती है। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर सुपर चैट से पैसे भेजते हैं। 

    कुछ ऐसी ट्रेडिंग निश हैं, जिन पर चैनल बनाकर यूट्यूब से अच्छी कमाई की जा सकती है।

    • एजुकेशनल वीडियो
    • गेमिंग चैनल
    • टेक और ऑटो संबधित चैनल
    • पर्सनल फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट
    • लाइस्टाइल से संबधित चैनल

    यह भी पढ़ें- दाम 7800 रुपये से भी कम, जबरदस्त फीचर्स वाले बेस्ट स्मार्टफोन, एक में तो 6000 mAh की बैटरी