Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाम 7800 रुपये से भी कम, जबरदस्त फीचर्स वाले बेस्ट स्मार्टफोन, एक में तो 6000 mAh की बैटरी

    Smartphone Under 8k एंट्री-लेवल सेगमेंट में अनेकों फोन मौजूद हैं। अगर आप अपने लिए कोई बेस्ट फोन तलाश रहे हैं तो हम 8 हजार से भी कम में आने वाले तीन फोन के बारे में बताने वाले हैं। इनमें से एक फोन में तो 6000 mAh का जंबो बैटरी पैक मिलता है। कीमत के लिहाज से ये फोन वैल्यू फोर मनी हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:43 AM (IST)
    Hero Image
    कम दाम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो एंट्री-लेवल सेगमेंट में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन जब अपने लिए कम दाम में जबरदस्त फीचर्स वाला फोन खरीदना हो तो मुश्किल होती है। अगर आपका बजट 8000 रुपये से कम है और बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं, हम तीन ऐसे ही फोन के बारे में बता रहे हैं, जो कम कीमत में आपके लिए 'वैल्यू फोर मनी' साबित हो सकते हैं। इनमें से एक में तो 6,000 mAh का जंबो बैटरी पैक भी मिलता है। लिस्ट में लावा, टेक्नो और इंफिनिक्स के फोन शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Yuva 4

    लावा युवा 4 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी पर्पल, और ग्लॉसी ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री पर है। फोन में 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेल्फी सेंसर है। पावर के लिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी है। ग्लॉसी बैक डिजाइन वाला फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच HD+ स्क्रीन के साथ आता है। साथ ही किफायती फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर है।

    Tecno Pop 9

    Tecno Pop 9 की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है। इसमें भी 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसमें MediaTek Helio G50 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 13MP का कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8MP का सेंसर ऑफर करती है। फोन 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी से पावर लेता है। डिवाइस को ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल अमेजन पर लाइव है।

    Infinix Smart 8 Plus

    6000mAh बैटरी के साथ अगर सबसे सस्ता स्मार्टफोन चाहिए तो आप Infinix Smart 8 Plus को ले सकते हैं। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये है। इसमें रियर पैनल पर 50MP+ AI LENS सेंसर लगा है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। फोन की बैटरी 18W के चार्जर से चार्ज होती है। इंफिनिक्स का फोन Mediatek Helio G36 चिपसेट पर चलता है।

    तीनों फोन का कंपेरिजन

    खूबियां
    lava yuva 4
    Tecno Pop 9
    Infinix Smart 8 Plus
    डिस्प्ले 6.56 इंच HD+ 90Hz 6.67 इंच HD+ 6.6 इंच HD+
    प्रोसेसर Unisoc T606 MediaTek Helio G50 Mediatek Helio G36
    कैमरा 50MP 13MP 50MP AI Lens
    बैटरी 5000 mAh, 10W 5000 mAh, 15W 6000 mAh, 18W
    कीमत 6,999 रुपये 6,499 रुपये 7,799 रुपये 

    यह भी पढ़ें- Realme के इस फोन को खरीदें 11 हजार से कम में, अमेजन पर मिल रही है डील, एक से बढ़कर एक हैं फीचर्स