Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने WhatsApp स्टेटस को Facebook पर इस तरह करें शेयर

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 11:46 AM (IST)

    WhatsApp Status अपडेट फीचर को Facebook समेत अन्य ऐप्स पर शेयर करने के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है

    अपने WhatsApp स्टेटस को Facebook पर इस तरह करें शेयर

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Status अपडेट फीचर को कुछ समय पहले ही पेश किया गया था। अब इन्हें Facebook समेत अन्य ऐप्स पर शेयर करने के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। यह फीचर फिलहाल WhatsApp बीटा वर्जन में उपलब्ध है। Facebook पर इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के फोन में Facebook या Facebook Lite ऐप डाउनलोड होनी आवश्यक है। अगर आपने कई WhatsApp Status एक साथ शेयर किए हैं तो आप यह चुनाव कर सकते हैं कि आप कौन-सा अपडेट शेयर करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह Facebook पर शेयर करें WhatsApp Status:

    • सबसे पहले WhatsApp को ओपन कर Status पर टैप करें।
    • इसके बाद स्टेटस अपडेट करें। आपको दो शेयरिंग विकल्प मिलेंगे जिसमें से एक नया होगा और एक पुराना।
    • Facebook पर नई स्टोरीज शेयर करने के लिए आपको WhatsApp My Status पर जाना होगा। इसके बाद Share to Facebook Story पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद जो प्रोम्पट उसमें Allow पर टैप कर दें या Open करें जिससे आप Facebook ऐप पर पहुंच जाएंगे।
    • इसके बाद लोगों को सेलेक्ट करें और Share Now पर टैप करें।
    • ध्यान रहे कि अगर आप नया टैब खोलते हैं तो Share to Facebook Story विकल्प गायब हो जाएगा।

    Motorola के स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    पुराने WhatsApp status को Facebook स्टोरीज पर शेयर करना:

    • iPhone में WhatsApp के My Status पर जाएं या एंड्रॉइड में My status में More पर जाएं।
    • अब More पर टैप करें या स्टेटस अपडेट के पास दिए गए ellipsis आइकन पर टैप करें। इसके बाद Share to Facebook पर टैप करें।
    • इसके बाद प्रॉम्पट में Allow पर टैप करें।
    • Facebook ऐप पर लोगों को सेलेक्ट करें इसके बाद Share Now पर टैप करें। प्रोसेस पूरा होने के बाद WhatsApp फिर से रीओपन हो जाएगा।

    अन्य ऐप्स पर इस तरह शेयर करें स्टेटस अपडेट:

    • WhatsApp पर जाकर Status पर टैप करें।
    • नए स्टेटस को शेयर करने के लिए share आइकन पर टैप करें। यह शेयर ऑप्शन दूसरे टैब में जाने पर गायब हो जाएगा।
    • पुराने स्टेटस को शेयर करने के लिए iPhone में My Status पर टैप करें और एंड्रॉइड में My Status के पास More पर क्लिक करें।
    • जिस स्टेटस अपडेट को शेयर करना है उसके बराबर में More या ellipsis आइकन पर टैप करें। इसके बाद Share पर टैप करें।
    • इसके बाद Share ट्रे सामने आ जाएगी और अब आपको जिस भी ऐप पर इसे शेयर करना है उस पर टैप करें।

    अगर आप Samsung स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर आप ऑनलाइन मौजूद विकल्प देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Asus 6Z को Rs 17,900 कम कीमत में खरीदने का मौका, थोड़ी देर में शुरू होगी सेल

    Google Chrome से 8 गुना तेज काम करने वाला Brave ब्राउजर हुआ लॉन्च

    इस शहर में बंद हुई Airtel 3G सेवाएं, कंपनी यूजर्स को 4G के लिए कर रही प्रेरित