Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy New Year Sticker 2022:खास अंदाज में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को करना हैप्पी न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें WhatsApp Stickers

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 06:50 AM (IST)

    Happy New Year Sticker 2022 न्यू ईयर संदेश भेजकर शुभकामनाएं देना थोड़ा पुराना हो गया है। इसकी बजाय आप Happy New Year Sticker भेजकर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को नव वर्ष की बधाई दे सकते हैं। हम आपको यहां स्टिकर भेजने का तरीका बताएंगे।

    Hero Image
    Happy New Year Sticker 2022 की फोटो पिक्सा बे से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Happy New Year Sticker 2022 : नया साल (2022) आने वाला है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को अलग अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप व्हाट्सएप स्टिकर (WhatsApp Sticker) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको यहां स्टिकर डाउनलोड करने से लेकर भेजने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे भेजें न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टिकर (Happy New Year Sticker 2022)

    • स्टिकर भेजने के लिए व्हाट्सएप ओपन करें और उस यूजर की चैट विंडो ओपन करें, जिसे आप नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं
    • टाइपिंग बॉक्स में दिए गए स्माइल ऑप्शन पर टैप करें, यहां आपको मौजूदा स्टिकर पैक मिलेंगे
    • इसके अतिरिक्त आपको प्लस का आइकन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है
    • इसके बाद जब आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको गेट मोर स्टीकर्स का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
    • क्लिक करते ही आप सीधा गूगल प्ले-स्टोर पर पहुंच जाएंगे
    • यहां आप व्हाट्सएप स्टीकर फॉर न्यू ईयर सर्च करें
    • इतना करने के बाद आपको कई सारे स्टिकर पैक मिल जाएंगे
    • इनमें से आप किसी भी एक स्टिकर पैक को डाउनलोड कर सकते हैं
    • डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टिकर आपके स्टिकर सेक्शन में जाकर स्टोर हो जाएंगे, जहां से आप न्यू ईयर वाले स्टिकर भेज पाएंगे

    ऐसे बनाएं खुद का व्हाट्सएप स्टिकर

    • खुद का स्टिकर बनाने के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर स्टीकर मेकर ऐप इंस्टॉल करें
    • डाउनलोड प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप ओपन करें
    • स्क्रीन पर क्रिएट न्यू स्टिकर पैक का ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करें
    • स्टिकर पैक को नाम दें
    • अब स्टिकर पैक का फोल्डर बनकर तैयार हो जाएगा
    • गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करके किसी भी एक फोटो को चुनें
    • इसके बाद फोटो को अपने हिसाब से एडिट करके सेव कर दें
    • अब स्टिकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप किसी को भी भेज सकते हैं