Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GTA VI स्टाइल में बनानी है अपनी तस्वीर? तो यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

    रॉकस्टार गेम्स ने GTA 6 का दूसरा ट्रेलर जारी किया जिससे गेमिंग जगत में उत्साह है। लॉन्च में देरी से फैंस निराश हैं पर AI से तस्वीरों को GTA VI के वॉलपेपर में बदला जा सकता है। ChatGPT Gemini जैसे AI टूल्स से GTA V या VI की फोटो डाउनलोड करें फिर अपनी फोटो अपलोड करके AI चैटबॉट को प्रॉम्प्ट दें। इससे आपकी फोटो GTA स्टाइल में बदल जाएगी।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    GTA VI स्टाइल में बनानी है अपनी तस्वीरें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रॉकस्टार गेम्स ने हाल ही में GTA 6 का दूसरा ट्रेलर जारी किया जिसने एक बार फिर गेमिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया है। हालांकि गेम के लॉन्च में देरी की खबर ने कई फैंस को निराश कर दिया। ऐसा लग रहा है कि GTA 6 के लॉन्च का वेट करते-करते अब फैंस थक गए हैं। ट्रेलर और वॉलपेपर में भी अब कुछ नया नहीं बचा है। गेम की रिलीज टाइम लाइन भी पहले ही सामने आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि AI आपकी इस बोरियत को भी दूर कर सकता है। जी हां, आप AI का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को भी GTA VI के कूल वॉलपेपर में बदल सकते हैं। यकीन मानिए इन तस्वीरों को देखने को बाद आपके दोस्त भी आपसे एक बार इसके बारे में जरूर पूछेंगे। फोटो को देख ऐसा लगेगा जैसे आप सीधे लॉस सैंटोस या वाइस सिटी से आए हों। इन्हें आप ChatGPT, Gemini, Grok और Microsoft Copilot जैसे AI टूल्स की मदद से बना सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप इसका पूरा प्रोसेस जानें....

    GTA VI स्टाइल में अपनी तस्वीर कैसे बनाएं?

    1. सबसे पहले GTA V या GTA VI की फोटो डाउनलोड करें।
    2. इसके लिए रॉकस्टार गेम्स की वेबसाइट से हाई क्वालिटी वाला आर्टवर्क या स्क्रीनशॉट डाउनलोड करके इसकी शुरुआत करें।
    3. GTA V के फोटो के लिए rockstargames.com/V पर जाएं। जबकि GTA VI के लिए: rockstargames.com/VI पर जाएं।
    4. एक बार जब आप GTA-स्टाइल वाली फोटो को सेव कर लेते हैं, तो अपना पसंदीदा AI चैटबॉट ओपन करें।
    5. ChatGPT, Gemini, Grok, या Microsoft Copilot में से किसी पर भी ये फोटो अपलोड करें।
    6. फिर चैटबॉट को ये प्रॉम्प्ट दें: लर्न द विसुअल स्टाइल ऑफ अपलोडेड GTA V इमेज।
    7. यह स्टेप AI को GTA के मुख्य स्टैलिस्टिक एलिमेंट्स को समझने में मदद करेगा।
    8. अब अपनी फोटो को भी यहां अपलोड करें।
    9. यह फोटो फुल बॉडी या ग्रुप शॉट भी हो सकता है। अच्छे रिजल्ट के लिए एक हाई क्वालिटी वाली फोटो ही चुनें।
    10. अब चैटबॉट से कहें कि इस फोटो को पिछले फोटो के बेस पर GTA V स्टाइल में बदलें।
    11. बस इतना करते ही आपकी फोटो एक GTA स्टाइल पोस्टर में बदल जाएगी।

    यह भी पढ़ें: GTA 6 का आया दूसरा ट्रेलर, गेम की रिलीज डेट से लेकर यहां देखें हर एक अपडेट!