Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GTA 6 का आया दूसरा ट्रेलर, गेम की रिलीज डेट से लेकर यहां देखें हर एक अपडेट!

    रॉकस्टार गेम्स ने ग्रैंड थेफ्ट ऑटो VI का दूसरा ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह गेम 26 मई 2026 को रिलीज होने वाली है। गेम को सबसे पहले प्लेस्टेशन 5 और Xbox Series X|S के लिए पेश किया जाएगा। PS5 रिलीज के बाद कंपनी इसे PC के लिए भी लॉन्च कर सकती है। गेम में क्या कुछ खास होने वाला है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 07 May 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    रॉकस्टार गेम्स ने ग्रैंड थेफ्ट ऑटो VI का दूसरा ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रॉकस्टार गेम्स ने ग्रैंड थेफ्ट ऑटो VI का दूसरा ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज करके एक बार फिर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं। पिछले ट्रेलर की तरह यह ट्रेलर भी काफी ज्यादा जबरदस्त लग रहा है। रॉकस्टार के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बिना किसी अपडेट के नया ट्रेलर जारी कर दिया है। यह नया ट्रेलर दिसंबर 2023 के बाद गेम में कितना बदलाव हुआ ये दिखा रहा है। गेम के शानदार ग्राफिक्स, नए कैरेक्टर और काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। चलिए गेम से जुड़े अब तक के सभी अपडेट जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर से सुर्खियों में लूसिया और जेसन

    लेटेस्ट GTA 6 ट्रेलर में दो कैरेक्टर, लूसिया और जेसन फिर से धूम मचाते दिखाई दे रहे हैं। शुरुआत में जेसन वाइस सिटी की चहल-पहल भरी सड़कों पर ड्राइव करता दिख रहा है। इसके बाद एक स्टोर लूटने और बीच पर कसरत करने तक, उसका डेली रूटीन दिखाई देता है। जब जेसन लूसिया को जेल से उठाता है तो चीजें बदल जाती हैं और दोनों फिर साथ में एन्जॉय करते दिखाई देते हैं।

    बेहतर डिटेल्स और नए लोकेशन

    इस नए ट्रेलर में कई नई जगह भी दिख रही हैं जबकि कुछ को नया लुक दिया गया गया  है, जो नियॉन-लाइट वाला हेवन लग रहा है जो डिटेल्ड ग्राफिक्स ऑफर कर रहा है। समुद्र तटों से लेकर रोड्स तक, इस बार गेम में काफी ज्यादा डिटेल्स को ऐड किया गया है, जो गेमर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।

    GTA 6 की रिलीज डेट कंफर्म?

    पहले कहा जा रहा था कि यह गेम इस साल के अंत तक रिलीज की जा सकती है लेकिन रॉकस्टार ने हाल ही में एक नई रिलीज डेट की घोषणा की है। जिसमें कहा गया है कि गेम 26 मई 2026 को आने वाली है। दूसरे ट्रेलर से भी यह कंफर्म हो गया है।  

    GTA 6 रिलीज में देरी की वजह क्या?

    रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गेम को सबसे पहले प्लेस्टेशन 5 और Xbox Series X|S के लिए पेश किया जाएगा। PS5 रिलीज के बाद कंपनी इसे PC के लिए भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी भी हम गेम के लॉन्च से पूरे एक साल दूर हैं। गेम रिलीज में हो रही देरी हो लेकर कहा जा रहा है कि गेम तो पूरी तरह तैयार है लेकिन कंपनी अभी इसे अच्छे से टेस्ट भी करना चाहती है जिसकी वजह से कंपनी ने रिलीज को आगे बढ़ा दिया है।   

    यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Oppo तक: ये हैं बड़ी बैटरी वाले 5 दमदार फोन, कीमत 20 हजार से कम