GST Cut on AC: जीएसटी घटने से क्या 40,000 का AC अब 35,000 में मिलेगा? समझें गणित
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले AC स्मार्ट टीवी और डिशवॉशर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी जिससे मध्यम वर्ग को फायदा होगा। अब केवल 5% और 18% के दो GST स्लैब होंगे। इससे 40000 रुपये के AC पर ग्राहकों को कितनी बचत होगी? आइए जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST दरों में बदलाव की घोषणा की थी। अब केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले देशवासियों को तोहफा देते हुए GST दरों में बदलाव कर दिया है। काफी सारे प्रोडक्ट ऐसे हैं जिनमें GST को अब शून्य भी कर दिया गया है। बहरहाल, अगर आप इस त्योहारी सीजन में नया एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर आपको बचत होगी। क्योंकि, होम अप्लायंस के लिए भी GST स्लैब को बदला गया है और इसमें AC भी शामिल है। आइए समझते हैं नई दरों से आपको कितनी बचत होगी।
केंद्र सरकार ने GST काउंसिल की मीटिंग के बाद फैसला लेते हुए जानकारी दी है कि अब AC, स्मार्ट टीवी, डिशवॉशर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज पर लगने वाला GST टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया जाएगा। ये 22 सितंबर से लागू होगा। ऐसे में 40 हजार की रेंज में आने वाले AC पर करीब 3-4 हजार की बचत ग्राहकों को होगी।
उदाहरण से समझें तो अगर किसी एयर कंडीशनर की बेस प्राइस 35,000 रुपये है तो अब तक इस पर 28 प्रतिशत GST लगता था। इस कीमत के हिसाब से एसी की कुल कीमत होती थी 44,800 रुपये। यानी अब तक ग्राहकों को 9800 रुपये सीधे तौर पर GST के तौर या टैक्स के तौर पर देना होता था।
लेकिन, अब AC फर GST दर घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। जो 22 सितंबर से लागू होगी। ऐसे में अब 44,800 रुपये वाला एसी ग्राहकों को 41,300 रुपये में मिलेगा। ऐसे में अब ग्राहकों को 3,500 रुपये की बचत होगी। हालांकि, असल बचत मॉडल की बेस कीमत पर निर्भर करेगी। साथ ही यहां ये भी देखना होगा कि कंपनियां ग्राहकों तक इस बचत को कितना और किस तरह से पहुंचाती हैं।
सरकार का ये फैसला खासतौर पर मीडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखकर लिया गया है। एसी के अलावा अब डिश वॉशिंग मशीन, प्रोजक्टर और 32 इंच से ऊपर की साइज वाले सारे LED और LCD TV पर भी GST को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। GST को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब तक 5%, 12%, 18% और 28% के चार स्लैब चलते थे। इन्हें हटाकर अब सिर्फ दो स्लैब कर दिए गए हैं- 5% और 18%। इसी के साथ एक नया 40% टैक्स स्लैब लागू हुआ है, जो अब तक का सबसे हाई GST रेट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।