Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Street View फीचर का अपने फोन पर ऐसे करें इस्तेमाल, इन आसान स्टेप को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 28 May 2023 02:59 PM (IST)

    Google Street View Feature अब इंडिया में यूजर्स छोटे कस्बों और गांवों का भी 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं। छह साल के बैन के बाद पिछले साल गूगल मैप्स पर उपलब्ध स्ट्रीट व्यू फीचर वापस आ गई। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना है। (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    Google Street View is now available in India Know How to Use

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google Street View अब भारत में कई स्थानों पर उपलब्ध है। भारत में पिछले साल शुरू की गई यह सुविधा शुरुआत में देश के चुनिंदा शहरों तक ही सीमित थी। अब यूजर्स भारत के छोटे कस्बों और गांवों का भी 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा कारणों से छह साल के बैन के बाद पिछले साल गूगल मैप्स पर उपलब्ध यह सुविधा वापस आ गई। आप इसकी मदद से स्थानों पर 360-डिग्री देखने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं आप कैसे इस फीचर का इस्तेमाल अपने फोन में कर सकते हैं।

    वेबसाइट की मदद से Google Street View को कैसे एक्सेस करें?

    1. Google Map पर जाएं और अपनी मनपसंद स्थान को खोजें।
    2. स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर जाएं और स्ट्रीट व्यू आइकन पर क्लिक करें।
    3. Google स्ट्रीट व्यू पर उपलब्ध स्थान नीले रंग में दिखाई देंगे।
    4. ज़ूम इन करें और उस सड़क पर क्लिक करें जिसके लिए आप स्ट्रीट व्यू चाहते हैं।

    Android और Apple स्मार्टफोन में Google Street View ऐसे करें एक्सेस

    1. अपना Google Map ऐप्लिकेशन अपडेट करें।
    2. Google Map खोलें।
    3. अपनी मनपसंद के स्थान की खोज करें।
    4. ऊपरी दाएं कोने पर लेयर आइकन पर क्लिक करें और स्ट्रीट व्यू चुनें।
    5. Google स्ट्रीट व्यू पर उपलब्ध स्थान नीले रंग में दिखाई देंगे।
    6. 360 डिग्री देखने के लिए ज़ूम इन करें और स्ट्रीट पर क्लिक करें।

    Google Map में जल्द आएगा इमर्सिव व्यू फीचर

    गूगल मैप्स का इमर्सिव व्यू अरबों स्ट्रीट व्यू और हवाई इमेज को मर्ज करने के लिए कंप्यूटर विजन और एआई के जरिए एक साथ जोड़ता है। रूट्स के लिए इमर्सिव व्यू उसी तरह से काम करता है, जिससे आप इसे शुरू करने से पहले समझने में मदद करने के लिए प्रीव्यू देखते हैं।

    रूट्स के लिए इमर्सिव व्यू आपको एक बार में अपने रूट के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देखने की अनुमति देता है। यह फीचर आपकी यात्रा के दौरान बाइक लेन, फ़ुटपाथ, चौराहे और पार्किंग स्थल को दिखाता है।