Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Maps: अब असली दुनिया जैसा ही दिखेगा आपका गूगल मैप्स, जानें क्या हैं नए अपडेट्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 05:01 PM (IST)

    Google Maps New Update Google ने हाल ही में अपने Google Maps मे 4 नए अपडेट किए है। कंपनी का कहना है कि ये google Maps को असली दुनिया की तरह दिखाएगा। इनमें immersive view Live View and Vibe check before you visit जैसे फीचर्स शामिल है।

    Hero Image
    Google Maps को मिले नए अपडेट्स, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Maps New Update: Google सर्च ऑन इवेंट 2022 ने हमें 4 नए फीचर्स से परिचित कराया गया है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर्स से Google Maps को वास्तविक दुनिया की तरह दिखने और महसूस करने में मदद मिलेगी। Google एक विजुअल और आसान मैप पर काम कर रहा है, जो यूजर को किसी लोकेशन का अनुभव करने की अनुमति देता है जैसे कि वे वास्तव में वहां हैं। अपने वार्षिक आयोजन के दौरान, कंपनी ने हमें चार नए तरीके दिखाए जो Google Maps को अपग्रेड करने में मददगार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेबरहुड वाइब

    अगर आप अपने आस-पास घुमने जा रहे हैं , तो ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि क्या एक्सप्लोर करना है, क्या नया है। लेकिन अब गूगल मैप्स इसके लिए समाधान लेकर आया है जल्द ही, Google एक नया वाइब फीचर लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसका उपयोग करके, आप अपने आस पास की किसी जगह का चयन करने में सक्षम होंगे और मैप पर Google maps community से फ़ोटो और जानकारी के माध्यम से सबसे लोकप्रिय जगहों को देखे सकते हैं।

    इन जगहों के माहौल को निर्धारित करने के लिए Google स्थानीय जानकारी के साथ AI का उपयोग करता है। बता दें कि यह रिव्यूज, फ़ोटो और वीडियो में भी कारक होगा। आने वाले महीनों में नेबरहुड वाइब एंड्रॉयड और iOS पर ग्लोबली शुरू हो जाएगा।

    इमर्सिव व्यू

    Google ने हमें इस साल की शुरुआत में I/O में इमर्सिव व्यू फीचर से परिचित कराया था। यूजर मौसम, यातायात जैसी महत्वपूर्ण जानकारी वाले क्षेत्र के मल्टी डायमेंशनल व्यू देख सकते हैं। अब Google टोक्यो टॉवर से एक्रोपोलिस तक फैले वैश्विक स्थलों के 250 से अधिक फोटोरिअलिस्टिक एरियल व्यू लॉन्च कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- 8-इंच के कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ नोकिया का टैबलेट, कीमत 12000 से भी कम

    लाइव व्यू

    तीन साल पहले, Google ने एक ऐसा तरीका पेश किया जिसके माध्यम से लोग लाइव व्यू के साथ चलते हुए खुद को देख सकते थे। यह सुविधा दुनिया के ठीक ऊपर ऐरो और डॉयरेक्शन को ओवरले करती है। अब, Google लाइव व्यू के साथ सर्च नामक एक नया फीचर लॉन्च करने के लिए इन-बिल्ड तकनीक का विस्तार कर रहा है।

    मान लें कि आप एक बाहरी शहर में हैं और आपको ATM से पैसे निकालने है। ऐसे में लाइव व्यू के साथ सर्च करने पर यूजर किसी क्षेत्र में एटीएम को खोज और देख सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा आप कॉफी की दुकानों, किराने की दुकानों और ट्रांजिट स्टेशनों सहित - विभिन्न स्थानों को भी देख सकते हैं।

    उपयोग में आसान

    हाल ही में, Google ने यूएस, कनाडा और यूरोप में पर्यावरण के अनुकूल रूटिंग लॉन्च की, इसमें मैप आपको कम फ्यूल इस्तेमाल करने वाले मार्गों के बारे में बताता है। Google का दावा है कि यूएस और कनाडा में लॉन्च होने के बाद से, इस फीचर ने लगभग आधा मिलियन मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को दूर करने में मदद की है।

    यह भी पढ़ें- Amazon Sale 2022: 12000 से भी कम में मिल रहे हैं टॉप ब्रांड्स के ये फ्रिज, पाएं 9000 तक का तगड़ा डिस्काउंट