Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो एडिटिंग हुई फुल ऑटोमैटिक, Google Photos में जुड़े ये शानदार AI फीचर्स

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    गूगल फोटोज ऑनलाइन फोटो एडिटिंग और मैनेजमेंट ऐप है। इसमें कई ऐसे स्मार्ट AI फीचर जुड़ गए हैं जिनसे न सिर्फ फोटो को आकर्षक बना सकते हैं बल्कि अनचाहे आब्जेक्ट्स और बैकग्राउंड को भी आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये फीचर्स और ये कैसे काम करते हैं?

    Hero Image
    फोटो एडिटिंग हुई फुल ऑटोमैटिक, Google Photos में जुड़े ये शानदार AI फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल फोटोज ने एक नया फोटो एडिटर पेश किया है, जो एआइ से आपकी तस्वीरों को शानदार बनाता है। यह एडिटर आटोमेटिक सुझाव देता है, जैसे- कलर को बेहतर बनाने का सुझाव या फिर बैकग्राउंड आकर्षक कैसे बनाए जा सकते हैं। आप फोटो के किसी खास हिस्से को टैप करके उस हिस्से के लिए खास सुझाव पा सकते हैं। इसमें रीइमेजिन और आटो फ्रेम जैसे टूल्स भी हैं। ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और बाकी बेसिक टूल्स भी हैं, जो एडिटिंग को आसान बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे पोर्ट्रेट फोटो का बैकग्राउंड ब्लर करना हो, किसी अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटाना हो या उसकी जगह बदलनी हो, यह सब कुछ ही टैप में हो जाता है। सबसे खास है इसका रीइमेजिन फीचर, जिसमें आप टेक्स्ट के जरिए बता सकते हैं कि फोटो में क्या जोड़ना चाहते हैं, जैसे -आसमान में चांद जोड़ दो और AI उसे जेनरेट कर देता है। यह फीचर फिलहाल मोबाइल ऐप में उपलब्ध है।

    नया इंटरफेस

    गूगल फोटोज का मोबाइल एप अब पहले से कहीं ज्यादा यूजर-फ्रेंडली है। पहले आपको एडिटिंग टूल्स ढूंढने के लिए कई मेन्यू में जाना पड़ता था, लेकिन अब ये टूल्स फोटो के ठीक नीचे दिखते हैं। आप फोटो के किसी हिस्से को टैप करके AI से सुझाव ले सकते हैं, जैसे- बैकग्राउंड को धुंधला करना या किसी ऑब्जेक्ट को हटाना। यह नया डिजाइन न सिर्फ समय बचाता है, बल्कि फोटो एडिटिंग को इतना आसान बनाता है कि कोई भी इसे आसानी से फटाफट कर सकता है।

    AI के साथ स्मार्ट सर्च

    गूगल फोटोज का नया आस्क फीचर सर्च को इतना स्मार्ट बनाता है कि आप बस बोलकर या लिखकर अपनी तस्वीरें ढूंढ सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप लिखते हैं कि 2023 में अपने दोस्त राहुल के साथ समुद्र तट की फोटो दिखाओ, तो एप तुरंत वह तस्वीरें दिखाएगा।

    आप फाइलनेम, कांटैक्ट्स या इवेंट्स के आधार पर भी फोटोज को सर्च कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप नेचुरल लैंग्वेज में सर्च कर सकते हैं, जैसे -चिड़ियाघर में पंख वाले पक्षी, तो फिर एप आपको चिड़ियाघर की पक्षियों की तस्वीरें दिखाएगा। यह फीचर पुरानी यादों को ढूंढने में बहुत मदद करता है और समय बचाता है।

    पर्सनल मांटाज

    गूगल फोटोज का पर्सनल मांटाज फीचर आपकी तस्वीरों को खूबसूरत वीडियो में बदल देता है। आप ऐप को बता सकते हैं कि आप किन लोगों, जगहों या थीम्स को शामिल करना चाहते हैं और यह आटोमेटिकली एक शानदार वीडियो बना देता है। इसे बनाने के लिए ऐप में किसी भी स्क्रीन पर + बटन पर टैप करें, फिर हाइलाइट वीडियो को चुनें और अपनी पसंदीदा तस्वीरें सलेक्ट करें, फिर एप म्यूजिक के साथ वीडियो तैयार कर देगा। यह फीचर मोबाइल और वेब दोनों पर उपलब्ध है।

    ग्रिड कंट्रोल्स

    गूगल फोटोज का ग्रिड कंट्रोल्स फीचर आपकी गैलरी को व्यवस्थित रखने में मदद करता है। आप स्क्रीनशॉट्स या एक जैसी दिखने वाली तस्वीरों को ट्रैक कर सकते हैं, ताकि गैलरी अव्यवस्थित न लगे। इसके लिए मुख्य फोटोज पेज पर तीन-डाट आइकन पर टैप करें और लेआउट को चुन लें।

    AI मेटाडाटा

    गूगल फोटोज अब मैजिक एडिटर या मैजिक इरेजर से एडिट की गई तस्वीरों में मेटाडाटा जोड़ता है, जो बताता है कि फोटो में कुछ बदलाव किया गया है। आप मोबाइल या वेब पर फोटो इन्फो पैनल में जाकर यह जानकारी देख सकते हैं। इस फीचर से पता चलता है कि फोटो कितनी एडिट की गई थी।

    पुरानी जगहों को फिर से देखें

    गूगल फोटोज का प्लेसेस फीचर है। इसकी मदद से आप उन जगहों की तस्वीरों को एक इंटरैक्टिव मैप पर देख सकते हैं, जहां आपने फोटो खींचे थे। इसके लिए एप में कलेक्शन्स पर जाना होगा, प्लेसेस चुनें और थंबनेल्स को स्वाइप करें। यह फीचर आपकी पुरानी यात्राओं को फिर से जीने का मजेदार तरीका है। आपको ऐसा लगेगा कि आप वर्चुअली वहां घूम रहे हों।

    बेस्ट आफ सीरीज

    गूगल फोटोज अब आटोमेटिकली किसी खास महीने या साल की बेस्ट तस्वीरों को बेस्ट आफ सीरीज में दिखाता है। ये तस्वीरें स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में मिलती हैं। बस किसी एक पर टैप करें और गूगल म्यूजिक के साथ एक स्लाइड शो चलाएगा, जो आपकी यादों को फिर से ताजा कर देगा। ये फीचर खास पलों को हाइलाइट करने का आसान और इमोशनल तरीका है।

    क्यूआर कोड से एल्वम शेयरिंग

    अब आप अपने फोटो एल्बम को क्यूआर कोड के जरिए शेयर कर सकते हैं। पहले आपको लिंक को ईमेल के जरिए भेजना पड़ता था, लेकिन अब बस एक क्यूआर कोड जनरेट करके और उसे स्कैन करके कोई भी आपका एल्बम देख सकता है। यह फीचर पोस्टर्स या फोन-टू- फोन शेयरिंग के लिए बहुत काम का है। इसे आजमाने के लिए गूगल फोटोज एप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

    फिर ऐप में कलेक्शन्स पर जाएं, एल्बम चुनें और एक एल्बम को ओपन करें, फिर शेयर आइकन पर टैप करने के बाद क्यूआर को चुनना होगा। फिर दूसरे फोन से इस कोड को स्कैन करके कोई भी फोटो देख सकता है।

    यह भी पढ़ें- जिन्हें टेक की समझ है, वही करते हैं ये सेटिंग ऑन: फिर नहीं रहती फोन स्टोरेज की टेंशन