जिन्हें टेक की समझ है, वही करते हैं ये सेटिंग ऑन: फिर नहीं रहती फोन स्टोरेज की टेंशन
अपने फोन के स्टोरेज से परेशान हैं? एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ने स्मार्ट स्टोरेज नामक एक नई सेटिंग पेश की है। यह सेटिंग पुराने फोटो और वीडियो का बैकअप गूगल फोटोज में लेकर डिवाइस से डिलीट कर देती है जिससे इंटरनल स्टोरेज खाली हो जाती है। सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज सेक्शन में स्मार्ट स्टोरेज को इनेबल करें या गूगल फोटोज ऐप में फ्री अप स्पेस विकल्प चुनें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपने डिवाइस पर स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन देखकर परेशान हो जाते हैं? तो अब दुखी होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको आपके फोन में ही मौजूद एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप डिवाइस की स्टोरेज को काफी हद तक खाली कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके फोन में ही मौजूद यह ऑप्शन आपकी काफी मदद कर सकता है। ज्यादातर लोग अभी भी इस सेटिंग से अनजान हैं।
इंटरनल स्टोरेज हो जाएगी खाली
दरअसल, हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्मार्ट स्टोरेज नाम से एक नई सेटिंग जोड़ी है। जैसे ही आप इस सेटिंग को ऑन करते हैं, यह आपके फोन में मौजूद पुराने फोटो और वीडियो का बैकअप गूगल फोटोज में ले लेता है और उसके बाद इन फोटो और वीडियो को डिवाइस से डिलीट कर देता है, जिससे फोन का इंटरनल स्टोरेज काफी खाली हो जाता है। आइए जानते हैं कि आप अपने डिवाइस में इस सेटिंग को कैसे ऑन कर सकते हैं।
कैसे ऑन करें Smart Storage फीचर?
- इसके लिए सबसे पहले अपने Android डिवाइस की Settings में जाएं।
- इसके बाद आपको स्टोरेज सेक्शन में जाना होगा।
- थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ये Smart Storage या Free Up Space का ऑप्शन दिख जाएगा।
- अब यहां से आपको यह फीचर Enable कर देना है।
- अगर यह फीचर सीधे सेटिंग में न दिखाई दे तो आप Google Photos App ओपन करें
- इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और 'Free up space' वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें।
कभी भी कर सकते हैं डाउनलोड
बहुत से लोगों को लगता है कि इस फीचर को ऑन करने से उनका डेटा डिलीट हो जाएगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपकी सभी फाइलें Google Photos में बैकअप हो जाएंगी, जिससे आपके फोटो और वीडियो आपके गूगल अकाउंट में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। आप चाहें तो इन्हें बाद में कहीं से भी और कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।