Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google अस्सिटेंट से करें अब हिंदी में बातें, इस तरह एक्टिवेट कर करें इस्तेमाल

    गूगल असिस्टेंट हिंदी का इस तरह करें अपने फोन में इस्तेमाल

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 16 Mar 2018 04:35 PM (IST)
    Google अस्सिटेंट से करें अब हिंदी में बातें, इस तरह एक्टिवेट कर करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गूगल अस्सिटेंट अब हिंदी में भी उपलब्ध हो गया है। इसका मतलब यह है की अब यूजर्स गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में भी कमांड कर पाएंगे। यूजर्स अलार्म सेट करने से लेकर फास्टेस्ट रूट ढूंढ़ने तक के लिए गूगल अस्सिटेंट से हिंदी में पूछ सकते हैं। गूगल असिस्टेंट हिंदी को डिवाइस की सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा का चयन कर के इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद यूजर्स को गूगल सर्च एप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें इसका इस्तेमाल: असिस्टेंट का इस्तेमाल शुरू करने के लिए होम बटन को होल्ड और टैप कर के रखें या वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट करने वाले फोन्स पर Ok Google बोलें। गूगल असिस्टेंट यूजर्स को अलार्म सेट करने, टेक्स्ट मैसेज भेजने या वॉयस कमांड के जरिए निर्देश देने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए- यूजर्स हिंदी में सवाल पूछ सकते हैं। जैसे: सबसे करीब पंजाबी रेस्त्रां कौन-सा है? या क्रिकेट का स्कोर क्या है? आदि। गूगल असिस्टेंट हिंदी कमांड भी समझेगा, जैसे- कल मुझे सुबह सात बजे जगाओ या सेल्फी खींचों या पापा को एमएमएस भेजो आदि।

    किन डिवाइसेज पर होगा उपलब्ध: हिंदी में गूगल अस्सिटेंट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ या उससे ऊपर की डिवाइसेज पर रोल आउट कर दिया गया है। इसी के साथ एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0, आईफोन आईओएस 9.1 और उससे ऊपर और एंड्रॉयड ओरियो जो एडिशन डिवाइसेज पर भी यह जल्द उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें:

    इंटेक्स ने रिलायंस जियो के साथ 4G स्मार्टफोन्स पर फुटबॉल ऑफर देने के लिए की साझेदारी

    अब 31 मार्च तक नहीं कराना होगा आधार से मोबाइल नंबर लिंक, समझिए पूरा प्रोसेस

    दुनिया का सबसे छोटा मिनी पीसी Liva Q भारत में 13500 रुपये में लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

    ई कॉमर्स वेबसाइट पर चल रही मोबाइल सेल, पढ़ें सभी ऑफर्स की डिटेल्स

    हॉनर 9 लाइट vs शाओमी रेडमी नोट 5: जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ