Gmail Tips: मुश्किल में डाल सकता है अनजान ईमेल पर क्लिक करना, स्कैम के जाल से कैसे बचें?
गूगल ने जीमेल उपयोगकर्ताओं को एआई से होने वाले साइबर अपराधों के प्रति आगाह किया है। स्कैमर्स नकली ईमेल और संदेशों के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को धोखा दे रहे हैं जिसमें फर्जी खरीदारी ईमेल धमकी देने वाले ईमेल शामिल हैं। इनसे बचने के लिए किसी भी संदिग्ध ईमेल पर तुरंत भरोसा न करें व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और अपने पासवर्ड को तुरंत बदलें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप यह सोचते हैं कि स्कैम ईमेल में अक्सर शब्द और वाक्य से जुड़ी कई सारी त्रुटियां होती हैं या आपको स्कैम ईमेल से किसी गलत खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए उकसाया जा सकता है, तो आपको नए तरह के फिशिंग हमलों को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। आजकल एआई ने ईमेल को बेहतर ढंग से कंपोज करने से लेकर किसी खास यूजर को टारगेट करने तक कई सारे कार्यों को आसान कर दिया है।
गूगल ने हाल में जीमेल यूजर्स को एआई से होने वाले साइबर अपराधों को लेकर आगाह किया है। अक्सर गूगल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और फॉलोअप ईमेल के माध्यम से भी यूजर को भ्रमित किया जाता है। जानते हैं स्कैम ईमेल से बचने के कुछ तरीके:
इमेज और कंटेंट पर भरोसा सोच-समझकर
एआई के जरिए वास्तविक प्रतीत होने वाली इमेज या कंटेंट बनाकर आपको गुमराह किया जा सकता है, ऐसे में अचानक भेजी गई किसी भी चीज पर एकदम से भरोसा करने से बचना चाहिए। वेरिफाई करने के लिए संबंधित व्यक्ति से संपर्क करना हमेशा बेहतर होता है।
फर्जी खरीदारी ईमेल
अगर आपकी जानकारी के बगैर किसी खरीदारी से संबंधित कोई ईमेल प्राप्त होती है और आप अचानक ऑर्डर कैंसिल करते हैं, तो स्कैमर आपको टेक सपोर्ट के नाम पर भ्रमित कर आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर मांगने और पीसी से कनेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ऐसे में ईमेल की जांच कर आपको पिन कोड डिलीवरी नंबर, इनवायस आदि की जानकारी जुटानी चाहिए।
धमकी देने वाली ईमेल
अगर ईमेल के माध्यम से कोई आपके ऊपर अश्लील कंटेंट देखने या आपत्तिजनक वीडियो होने का दावा करें और पैसे की मांग करे, साथ ही आपके घर का पता होने, फोटो और पासवर्ड होने का दावा करे, तो यह एक तरह की ईमेल स्पूफिंग हो सकती है।
दरअसल, स्कैमर्स उक्त सभी डेटा आपके अलग-अलग ऑनलाइन अकाउंट से जुटाते हैं। ऐसे में तुरंत पासवर्ड को बदल दें और घबराने के बजाय ईमेल को नजरअंदाज कर दें।
यह भी पढ़ें- Gmail Tips: गलती से चला गया मेल तो न हों परेशान, सेटिंग इनेबल करते ही सॉल्व होगी दिक्कत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।