Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना खर्चे के कैसे करें फ्रिज की सर्विस? जानिए 5 आसान टिप्स जिससे बढ़ेगी लाइफ और कूलिंग!

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    क्या आपका फ्रिज ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा? रेगुलर मेंटेनेंस न होने से भी कूलिंग कम हो सकती है। फ्रिज को क्लीन करना गैसकिट को साफ रखना और हर 6 महीने में फ्रिज को आराम देना जरूरी है। फ्रिज में सामान बैलेंस में रखें और मौसम के अनुसार तापमान बदलते रहें। इन टिप्स से फ्रिज की कूलिंग बेहतर होगी और लाइफ भी बढ़ेगी।

    Hero Image
    बिना खर्चे के कैसे करें फ्रिज की सर्विस? जानिए 5 आसान टिप्स जिससे बढ़ेगी लाइफ और कूलिंग!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका फ्रिज पहले की तरह ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा? आपको लग रहा है कि शायद आपका ब्रांड खराब है या फ्रिज पुराना हो गया है लेकिन अगर हम कहें कि इसकी कम कूलिंग की वजह कुछ और है। जी हां, कई बार रेगुलर मेंटेनेंस न होने की वजह से भी फ्रिज की कूलिंग काफी कम हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज फ्रिज हमारे घरों की जरूरी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में से एक बन गया है जो बिना रुके दिन-रात काम करता है लेकिन जब इसका ध्यान नहीं रखा जाता तो यह धीरे-धीरे अपनी क्षमता खोने लगता है। तो चलिए आज हम आपको 5 आसान टिप्स बताएंगे जिससे आपके फ्रिज की न सिर्फ लाइफ बढ़ेगी बल्कि इसकी कूलिंग भी बेहतर हो जाएगी।  

    क्लीन करें कूलिंग कॉइल्स  

    आपने देखा होगा कि रेफ्रिजरेटर के पीछे काली जाली लगी होती है, इसे कूलिंग कॉइल कहते हैं। समय के साथ इस पर धूल जम जाती है, जिससे कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है। इसलिए इसे समय-समय पर क्लीन करते रहें। हालांकि, रेफ्रिजरेटर की सफाई करते वक्त उसे अनप्लग करना न भूलें। इसके लिए आप ब्रश या कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं और जाल पर जमी धूल को आसानी से हटा सकते हैं। इससे आपके रेफ्रिजरेटर की कूलिंग क्षमता काफी बढ़ जाएगी और बिजली की खपत भी कम होगी।

    गैसकिट को क्लीन करें

    रेफ्रिजरेटर के दरवाजे के चारों ओर की रबर सीलिंग को गैसकिट कहते हैं। कई बार इस पर गंदगी जमा हो जाती है जिससे रेफ्रिजरेटर ठीक से बंद नहीं होता और ठंडी हवा लगातार निकलती रहती है। इसलिए इसे समय-समय पर गीले कपड़े से साफ करते रहें। इससे रेफ्रिजरेटर की ठंडक बेहतर रहेगी और बिजली की भी बचत होगी।

    1 दिन फ्रिज को दें आराम

    जैसे हम इंसानों को काम के बाद आराम की जरूरत होती है, वैसे ही मशीनों को भी आराम देना बहुत जरूरी है। इसलिए हर 6 महीने में रेफ्रिजरेटर को पूरी तरह से बंद कर दें और दरवाजा खुला छोड़ दें। इससे अंदर की बर्फ पिघल जाएगी। गैस का दबाव भी बैलेंस रहेगा और रेफ्रिजरेटर रिसेट जैसा फील करेगा। इससे आपके रेफ्रिजरेटर की कूलिंग भी बेहतर होगी।

    ज्यादा न भरें फ्रीजर

    कुछ लोग फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान भर देते हैं, जिससे एयरफ्लो ब्लॉक हो जाता है और ठंडक पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक अच्छी तरह काम करता रहे, तो उसमें सामान बैलेंस में रखें ताकि ठंडी हवा आसानी से फैल सके।

    टेम्परेचर कंट्रोल

    मौसम के अनुसार फ्रिज का तापमान बदलते रहना चाहिए। हर मौसम में एक जैसा तापमान रखना फ्रिज के लिए अच्छा नहीं है। गर्मियों में तापमान थोड़ा कम और सर्दियों में थोड़ा ज्यादा रखें। इससे फ्रिज पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा और उसकी लाइफ और बिजली का बिल भी आप पर बोझ नहीं बनेगा।

    यह भी पढ़ें- तुरंत गायब करना है बर्फ का पहाड़... तो बंद न करें फ्रिज; बस दबाएं ये एक बटन