Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुरंत गायब करना है बर्फ का पहाड़... तो बंद न करें फ्रिज; बस दबाएं ये एक बटन

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:17 PM (IST)

    अक्सर आपने देखा होगा कि पुराने या सिंगल-डोर वाले फ्रिज बर्फ जम जाती है। ऐसे में इसे पिछलाने के लिए लोग सीधे फ्रिज को ही बंद कर देते हैं। इससे अंदर रखे भोजन के खराब होने का डर होता है। साथ ही बर्फ को पिघलने में भी समय लगता है। ऐसे में इस काम के लिए फ्रिज में एक बटन दिया जाता है जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं होती।

    Hero Image
    फ्रिज को डीफ्रॉस्ट करने के लिए ऑफ न करें इस तरीके को अपनाएं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई सिंगल-डोर फ्रिज, खासकर पुराने मॉडल्स या बजट-फ्रेंडली वाले में फ्रीजर में बर्फ जम जाती है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि इसे हटाने का एकमात्र तरीका फ्रिज को पूरी तरह बंद करना है। लेकिन ये सच नहीं है। आपके फ्रिज में एक छोटा लेकिन सुपर यूजफुल फीचर है: टेम्परेचर कंट्रोल नॉब के पास मौजूद मैनुअल डीफ्रॉस्ट पुश बटन। ये छोटा बटन आपका टाइम, मेहनत और फ्रिज की लाइफ तक बचा सकता है। आइए जानते हैं ये क्या है और कैसे काम करता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये डीफ्रॉस्ट बटन क्या है?

    मैनुअल डीफ्रॉस्ट बटन एक छोटा सा राउंड स्विच होता है, जो आमतौर पर फ्रिज के अंदर टेम्परेचर कंट्रोल डायल के पास होता है। इसका काम है बिल्ट-इन डीफ्रॉस्ट फंक्शन को स्टार्ट करना वो भी बिना पूरे फ्रिज को ऑफ किए। कई लोग तो ये भी नहीं जानते कि ऐसा बटन होता है।

    ये कैसे काम करता है?

    फ्रीजर सेक्शन में हवा की नमी की वजह से फ्रॉस्ट बनता है, जो बर्फ में बदल जाता है। जब फ्रॉस्ट ज्यादा हो जाता है, तो ये कूलिंग परफॉर्मेंस को अफेक्ट करता है और बिजली की खपत बढ़ाता है। डीफ्रॉस्ट बटन दबाने से फ्रीजर कॉइल के पास एक हीटिंग एलिमेंट एक्टिवेट होता है। ये एलिमेंट हल्का सा गर्म करता है और जमी हुई बर्फ पिघल जाती है।

    बटन दबाने पर आपको एक हल्का सा क्लिक साउंड सुनाई दे सकता है। कंप्रेसर टेम्पररली बंद हो जाता है और हीटिंग प्रोसेस शुरू होता है। अगले 1-2 घंटे में बर्फ पिघलकर फ्रिज के पीछे एक पाइप के जरिए ड्रेन हो जाती है, जो आमतौर पर कंप्रेसर के पास एक छोटे ट्रे में जमा होती है।

    इसके बाद क्या होता है?

    आपको दोबारा कुछ दबाने की जरूरत नहीं। डीफ्रॉस्टिंग पूरी होने के बाद सिस्टम ऑटोमैटिकली रीसेट हो जाता है और फ्रिज नॉर्मल कूलिंग मोड में वापस आ जाता है। आपको ड्रेन ट्रे में पानी की बूंदें या थोड़ा सा पानी जमा दिख सकता है- ये बिल्कुल नॉर्मल है।

    इस बटन के यूज के फायदे:

    • फ्रिज खाली करने या ऑफ करने की जरूरत नहीं
    • कूलिंग एफिशिएंसी बढ़ाकर बिजली बचाता है
    • कंप्रेसर पर ओवरलोड रोकता है
    • फ्रिज की लाइफ बढ़ाता है
    • यूज करना बहुत आसान है

    तो अगली बार जब आपके फ्रिज में फ्रॉस्ट जमे, तो पावर स्विच की तरफ मत जाएं। बस मैनुअल डीफ्रॉस्ट बटन दबाएं और फ्रिज को बाकी काम करने दें। ये एक आसान ट्रिक है, जो हर फ्रिज ओनर को पता होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Tech Quiz: YouTube कब हुआ था लॉन्च, सालों से चला रहे लोगों को भी नहीं होता मालूम

    comedy show banner
    comedy show banner