Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवार से कितनी दूरी पर होना चाहिए फ्रिज? 100 में से 80 लोग करते हैं ये गलती!

    Updated: Mon, 26 May 2025 06:00 PM (IST)

    गर्मियाँ आने के साथ फ्रिज का उपयोग बढ़ गया है। अधिकांश लोग यह नहीं जानते कि फ्रिज को दीवार से कितनी दूर रखना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार फ्रिज को पिछली दीवार से 2 इंच टॉप कैबिनेट से 1 इंच और दोनों साइड से 1/4 इंच दूर रखना चाहिए। सैमसंग के अनुसार किनारों और पीछे के हिस्से से लगभग 50 मिमी और ऊपर से 100 मिमी की दूरी होनी चाहिए।

    Hero Image
    दीवार से कितनी दूरी पर होना चाहिए फ्रिज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और अब फ्रिज का इस्तेमाल एक बार फिर काफी ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई है जिससे मौसम काफी अच्छा बना हुआ है लेकिन फिर भी खाने को फ्रेश रखने के लिए फ्रिज काफी ज्यादा जरूरी है। आज लगभग आपको हर घर में फ्रिज मिल जाएगा, लेकिन आज भी 100 में से 80 लोग इस बात को नहीं जानते की आखिर दीवार से कितनी दूरी पर फ्रिज होना चाहिए। तो बिलकुल भी चिंता न करें आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे...  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवार से कितनी दूर होना चाहिए फ्रिज?

    गर्मियों में फ्रिज का यूज करते टाइम हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक छोटी-सी गलती से फ्रिज ओवरहीट होने की वजह से फट भी सकता है। कई लोग आज भी ऐसी गलतियां करते हैं जिसके बारे में वह नहीं जानते। इसमें सबसे आम, लोगों को यह मालूम ही नहीं है कि   फ्रिज को दीवार से कितनी दूरी पर रखना सेफ है।

    जगह बचाने के चक्कर में कुछ लोग तो इसे दीवार से सटाकर रख देते हैं। जबकि कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपको दीवार से कुछ दूरी पर फ्रिज को रखना चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपको अपने घर में रेफ्रीजिरेटर को पिछली दीवार से 2 इंच, जबकि टॉप कैबिनेट से 1 इंच और दोनों साइड से कम से कम 1/4 इंच की दूरी पर रखना चाहिए।

    सैमसंग ने भी दी है जानकारी

    वहीं, सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी है और बताया है कि आम तौर पर सभी सैमसंग रेफ्रिजरेटर मॉडल में फ्रिज के किनारों और पीछे के हिस्से के लिए कम से कम 50 मिमी और फ्रिज के ऊपर से 100 मिमी की दूरी होना जरूरी है। यानी 1.97 से 3.94 इंच स्पेस होना चाहिए।

    उदाहरण के लिए, बॉटम माउंट फ्रिज के लिए इसकी चौड़ाई 700 मिमी है और इसके दोनों तरफ कम से कम 50 मिमी की जगह की आवश्यकता होती है। कुल मिलाकर कम से कम 800 मिमी की जगह की जरूरत होती है।

    यह भी पढ़ें: फ्रिज को हफ्ते में कितनी बार करें ऑफ? एक गलती कर सकती है महंगे Refrigerator को खराब!