Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज कंप्यूटर में स्टोरेज की है प्रोब्लम, बिना कुछ डिलीट किए कैसे बनाएं जगह

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    विंडोज पीसी में अनावश्यक फाइलें स्टोरेज को भर देती हैं। स्टोरेज बचाने के लिए फाइलों को कंप्रेस करना एक अच्छा विकल्प है। एनटीएफएस फाइल कंप्रेशन और जिप आर्काइव बनाने जैसे तरीकों से फाइलों को कंप्रेस किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ट्रैश बिन को समय-समय पर खाली करके भी स्टोरेज स्पेस को बढ़ाया जा सकता है।

    Hero Image
    विंडोज पीसी स्टोरेज को ऐसे करें खाली (Photo - Freepik)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आवश्यक डाटा फाइल्स से लेकर पुराने प्रोजेक्ट तक ऐसी कई सारी फाइल्स आपके विंडोज पीसी का कई गीगाबाइट्स का स्टोरेज चुपचाप खत्म कर रही होती हैं। अगर किसी फाइल को डिलीट किए बगैर स्टोरेज स्पेस को बचाना चाहते हैं, तो फाइलों को कंप्रेस कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो और वीडियो आर्काइव, जिनकी एडिटिंग नहीं करते, बड़ी टेक्स्ट फाइल या स्प्रेडशीट, पुराने प्रोजेक्ट फोल्डर, सुरक्षित किए जाने वाले बैकअप या एक्सपोर्टेड डाटा, उपयोगी इंस्टालर पैकेज आदि को कंप्रेश कर सकते हैं। हालांकि, कुछ जेपीजी, एमपी 4 और पीडीएफ पहले से ही कंप्रेश्ड होते हैं, जिन्हें जिप कर सकते हैं।

    फाइल को कैसे करें कंप्रेस

    विंडोज के बिल्टः इन टूल्स में दो आसान तरीके से फाइल को कंप्रेस कर सकते हैं।

    एनटीएफएस फाइल कंप्रेशन : यह फाइल एक्सप्लोरर के अंदर कार्य करता है, इसे मैनुअली अनकंप्रेस करने के बजाय आसानी से ओपन और प्रयोग कर सकते हैं।

    कैसे करें कंप्रेशन

    स्टेप 1. फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करें। इसके बाद 'जनरल' टैब पर क्लिक कर एडवांस बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 2. यहां आपको दो आप्शन मिलेंगे, 'कंप्रेस कंटेंट्स टू सेव डिस्क स्पेस' और 'एनक्रिप्ट कंटेंट्स टू सिक्योर डाटा'। इसमें पहले आप्शन को टिक करके 'ओके' पर क्लिक करें। इससे फाइल कंप्रेस हो जाएगी।

    बनाएं जिप आर्काइव

    अगर आप लंबे समय तक किसी फाइल सुरक्षित रखना चाहते हैं या किसी के साथ साझा करना चाहते हैं, तो फाइल की जिपिंग करना एक बेहतर उपाय है।

    ट्रैश बिन को करें खाली

    कंप्यूटर से हम जो भी फाइलें डिलीट करते हैं वो ट्रैश बिन में सेव रहती हैं। कई बार हमारे ट्रैश बिन में कई जीबी की फाइलें सेव रहती हैं। ऐसे में आपको समय-समय पर अपना ट्रैश बिन खाली करते रहना चाहिए। इससे भी पीसी की स्टोरेज खाली करने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें: Tatkal Booking New Rule: तत्काल बुकिंग के लिए होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब इस वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा टिकट