Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में मौजूद फोटोज कहां ली गई हैं, ऐसे लगाएं पता

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 10:24 AM (IST)

    इन स्टेप्स की की मदद से आप अपने फोन से ली गई किसी भी फोटो की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

    स्मार्टफोन में मौजूद फोटोज कहां ली गई हैं, ऐसे लगाएं पता

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान स्टेप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन से ली गई किसी भी फोटो की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। यानी अब आपका फोन बताएगा कि किस फोटो को आपने अपने फोन से कहां खींचा था। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह करें लोकेशन टैग को इनेबल

    1. अपने फोन के कैमरा एप को ओपेन करें।

    2. कैमरा एप की सेटिंग्स में जाएं।

    3. यहां आपको Location tag या Save location ऑप्शन दिखाई देगा। इसे इनेबल करें।

    आईओएस यूजर्स इस तरह करें लोकेशन टैग को इनेबल

    1. फोन की Setting में जाएं। यहां आपको Privacy ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें।

    2. इसके बाद Location services को ऑन करें।

    3. अब स्क्रॉल डाउन करें और Camera ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद While Using the App का विकप्ल चुनें।

    एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर ऐसे लगाए फोटो की लोकेशन का पता

    1. अपने फोन की डिफाल्ट गैलेरी एप को ओपेन करें और किसी भी इमेज को सेलेक्ट करें।

    2. यहां ऊपर दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे इन पर टैप करें।

    3. इसके बाद Info या Details ऑप्शन पर टैप करें।

    4. यहां आप फोटो की लोकेशन को देख सकते हैं। इसके अलावा आप फोटो की साइज, शटर स्पीड, आईएसओ जैसी जानकारियों को भी पता लगा सकते हैं।

    एंड्रॉयड डिवाइस पर ऐसे लगाए फोटो की लोकेशन का पता

    1. अपने फोन या टैबलेट पर Photos एप को ओपेन करें। इसके बाद Albums टैब पर स्विच करें।

    2. फोटो की लोकेशन को मैप पर देखने के लिए Places ऑप्शन पर टैप करें।

    3. यहां आप किसी भी इमेज को टैप करके उसकी एक्जेक्ट लोकेशन के बारे में जान सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    नए स्मार्टफोन की तरह काम करेगा आपका पुराना फोन, तुरंत करें ये 5 काम

    Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

    Music के दीवानों के लिए जरूरी हैं ये 6 एप्स, स्टूडियो जैसी धुन बना सकते हैं फोन पर