बारिश में स्लो इंटरनेट स्पीड को कैसे करें फिक्स? 100 में से 80 लोग आज भी नहीं जानते
बारिश के मौसम में इंटरनेट स्पीड कम होने से कई लोगों को परेशानी होती है। राउटर को सही जगह पर रखकर वाई-फाई चैनल बदलकर और केबल कनेक्शन को चेक करके स्पीड बढ़ाई जा सकती है। बैकग्राउंड ऐप्स और डेटा लिमिट पर कंट्रोल रखना भी ज़रूरी है। इन आसान टिप्स से बारिश में भी इंटरनेट की स्पीड को बरकरार रखा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जगह तो इंटरनेट स्पीड भी काफी कम हो गई है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि बारिश के मौसम में इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है, जिसके कारण वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वर्क फ्रॉम होम करने वाले यूजर्स को तो काफी ज्यादा दिक्कत होने लगती है, लेकिन अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप बारिश में भी इंटरनेट की स्पीड को बरकरार रख सकते हैं। यानी इस मौसम में भी आपका नेट फर्राटे से दौड़ेगा। चलिए इसके बारे में जानें...
राउटर की पोजीशन बदलें
बारिश के दिनों में सिग्नल वीक हो सकते हैं। इसलिए राउटर को घर के बीचो बीच और किसी ऊंचाई वाली जगह पर ही रखें। राउटर को हमेशा दीवारों या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर रखने की कोशिश करें। इसके अलावा आप चाहें तो एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करके भी वाई-फाई सिग्नल बूस्ट कर सकते हैं। हालांकि इसे आपको सही तरीके से सेट करना होगा नहीं तो स्पीड और बिगड़ भी सकती है।
वाई-फाई चैनल चेंज करें
अगर आपके आसपास बहुत से लोग एक ही चैनल पर इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नेटवर्क स्लो हो सकता है। ऐसे में आप राउटर की सेटिंग में जाकर वाई-फाई चैनल को मैन्युअली चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राउटर के एडमिन पेज में लॉगइन करना होगा।
केबल कनेक्शन भी चेक करें
ऐसा भी देखा गया है कि बारिश में अक्सर केबल में पानी चला जाता है या कनेक्शन ढीला होने के कारण भी इंटरनेट स्लो हो जाता है। ऐसे में पहले इसे अच्छे से चेक करें और केबल अगर गिला है तो इसे सुखाकर दोबारा अच्छे से लगाएं या सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करें।
डेटा लिमिट या बैकग्राउंड ऐप्स पर कंट्रोल
अक्सर बहुत से डिवाइस वाई-फाई से कनेक्ट होते ही उसकी स्पीड को स्लो कर देते हैं क्योंकि कई बार बैकग्राउंड में ऐप्स डेटा खपत काफी ज्यादा करने लगते हैं, जिससे इंटरनेट एकदम से स्लो हो जाता है। ऐसे में आपको सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड ऐप्स पर कंट्रोल सेट करना चाहिए। वहीं, फालतू ऐप्स के अपडेट को भी ऑफ कर देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।