Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag का Annual Pass कैसे मिलेगा? स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस अभी जान लें

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:00 PM (IST)

    नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया 15 अगस्त से FASTag एनुअल पास शुरू करने जा रही है। इस पास से कार जीप वैन जैसे वाहनों को फायदा होगा और बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। 3 हजार रुपये में एक साल या 200 टोल क्रॉसिंग का लाभ मिलेगा। Rajmarg Yatra ऐप या NHAI की वेबसाइट से वाहन नंबर और FASTag ID डालकर लॉगिन करें एनुअल पास सेलेक्ट करें।

    Hero Image
    FASTag का Annual Pass कैसे मिलेगा? स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस अभी जान लें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI FASTag एनुअल पास शुरू करने जा रही है। इस नए पास के आने से पर्सनल व्हीकल यानी कार, जीप, वैन जैसे वाहनों को काफी फायदा होगा। इतना ही नहीं इस नए पास के आने से हाईवे से गुजरने वाले लोगों को बार-बार FASTag रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। चलिए पहले जान लेते हैं कि क्या है FASTag Annual pass और कैसे मिलेगा पास, इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag Annual Pass क्या है?

    दरअसल इस नए पास के तहत सिर्फ 3 हजार रुपये में एक साल या 200 टोल क्रॉसिंग का बेनिफिट मिलेगा। अगर 1 साल से पहले ही 200 टोल आप क्रॉस कर लेते हैं तो पास खत्म हो जाएगा और फिर से आपको एक नया पास लेना होगा। यह पास सिर्फ NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर ही वैलिड होगा।

    FASTag का Annual Pass कैसे मिलेगा ऑनलाइन प्रोसेस? 

    • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Rajmarg Yatra ऐप डाउनलोड करें
    • आप चाहें तो NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
    • इसके बाद वाहन नंबर यानी VRN और FASTag ID डालकर लॉगिन प्रोसेस पूरा करें।
    • अब आपको Annual Pass वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
    • पास के लिए 3,000 रुपये का भुगतान UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पूरा करें।
    • पेमेंट और वेरिफिकेशन के बाद पास आपके मौजूदा FASTag से जुड़ जाएगा।
    • एक्टिवेशन का अलर्ट आपको 15 अगस्त से मिलने लगेगा।

    FASTag Annual Pass के क्या हैं फायदे?

    • इस FASTag Annual Pass से आपको बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • हर रोज यात्रा करने वालों के लिए समय और झंझट दोनों की बचत होगी।
    • सिर्फ रजिस्टर्ड वाहन के लिए वैलिड और नॉन-ट्रांसफरेबल होगा।

    यह भी पढ़ें- 15 अगस्त से शुरू हो रहा है FASTag Annual Pass, जानें कैसे करें एक्टिवेट और पाएं पूरे साल Toll Tax से छुट्टी