15 अगस्त से शुरू हो रहा है FASTag Annual Pass, जानें कैसे करें एक्टिवेट और पाएं पूरे साल Toll Tax से छुट्टी
FASTag Annual Pass देश भर में 15 अगस्त 2025 से फास्टैग के एनुअल पास की सुविधा को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। आप भी इस सुविधा को अपनी गाड़ी के फास्टैग के साथ जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो किस तरह से इसे एक्टिवेट किया जा सकता है। इसका पूरा प्रोसेस क्या होगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जल्द ही नेशनल हाइवे, एक्सप्रेस वे पर Fastag Annual Pass की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन इस सुविधा का फायदा लेने के लिए किस तरह से एक्टिवेट करना होगा। एनुअल फास्टैग पास से क्या फायदा मिलेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
15 अगस्त से मिलेगा Fastag Annual Pass
पूरे भारत में 15 अगस्त से फास्टैग एनुअल पास की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इसकी घोषणा कुछ समय पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari की ओर से की गई थी।
कैसे होगा एक्टिवेट
फास्टैग एनुअल पास को राजमार्ग यात्रा एप और एनएचएआई की वेबसाइट पर लिंक किया जाएगा। जहां से आप अपने लिए इसकी प्री बुकिंग करवा पाएंगे। एक बार प्री-बुक करवाने के बाद उसी लिंक के जरिए आपको यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करनी होगी। पेमेंट करने के दो घंटे के अंंदर ही इस पास को आपके मौजूदा फास्टेग पर ही एक्टिव कर दिया जाएगा।
किन वाहनों को मिलेगा पास
फास्टैग एनुअल पास को सिर्फ गैर व्यवसायिक निजी वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। जिसमें कार, वैन, जीप शामिल हैं। इस तरह के पास का उपयोग किसी भी व्यवसायिक छोटे वाहन और ट्रक, बस के लिए नहीं किया जा सकेगा।
सालभर मिलेगी Toll Tax से छुट्टी
केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की सुविधा को शुरू करने का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे का उपयोग करते हैं। मौजूदा व्यवस्था में लोगों को बार बार फास्टैग रिचार्ज करवाना होता है, जिसमें हजारों रुपये का टोल देना पड़ता है। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद सिर्फ तीन हजार रुपये में ही लोगों को एक साल तक बिना रिचार्ज किए ही सफर करने की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा टोल बूथ पर लगने वाली लाइन भी कम होगी जिससे लोगों के समय की बचत भी हो पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।