Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exynos 1280 प्रोसेसर, 50 MP OIS कैमरा और 6000 mAh की बैटरी वाला ये फोन हो गया बहुत सस्ता, जानिए ऑफर

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Sat, 20 Jan 2024 07:00 AM (IST)

    Samsung के एक 5G स्मार्टफोन को ऑफर्स के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 50 MP OIS कैमरा और 6000 mAh की बैटरी वाले इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है। ये सारे डिस्काउंट मिलाकर आपकी अच्छी बचत होने वाली है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन और अन्य चीजों के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy F34 5G पर अच्छी छूट मिल रही है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung का कोई नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो हम यहां एक ऐसा फोन लेकर आए हैं, जिस पर अच्छी खासी छूट दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से इस 5G स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों की हजारों रुपये की बचत हो सकती है। चलिए इस पर मिल रहे ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

    कीमत और ऑफर्स

    सैमसंग के 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था और इसके 8GB रैम + 128 GB वेरिएंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है।

    Samsung Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट मिल रही है।

    Axis Bank Infinit कार्ड भी 10 पर्सेंट की इंस्टेंट छूट का लाभ लिया जा सकता है।

    इसके अलावा इस पर 10,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। लेकिन ध्यान दें अगर आप फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करेंगे तो ही आपको इसका लाभ मिलेगा।

    Samsung Galaxy F34 5G के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- इसमें 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2340 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ काम करती है।

    प्रोसेसर- यह फोन ऑक्टाकोर Exynos 1280 प्रोसेसर पर संचालित होता है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम- यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

    बैक कैमरा- फोटोग्राफी करने के लिए रियर पैनल पर 50MP (OIS) + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप दिया गया है।

    सेल्फी कैमरा- सेल्फी के शौकीनों के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

    बैटरी- फोन के पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी प्रदान की गई है।

    ये भी पढ़ें- Oppo लेकर आएगी बजट सेगमेंट में एक शानदार Smartphone, लॉन्च से पहले मिली ये जानकारी