Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Web, Facebook में डार्क मोड इनेबल करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sat, 23 Nov 2019 06:26 PM (IST)

    इस साल डार्क मोड यूजर्स के लिए कूल फीचर बनकर उभरा है। WhatsApp के अलावा Facebook Messanger Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी डार्क मोड फीचर रोल आउट हुआ है।

    WhatsApp Web, Facebook में डार्क मोड इनेबल करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp ऐप के लिए हाल ही में बीटा वर्जन के लिए डार्क मोड रोल आउट किया गया है। यही नहीं, इस साल डार्क मोड यूजर्स के लिए कूल फीचर बनकर उभरा है। WhatsApp के अलावा Facebook Messanger, Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी डार्क मोड फीचर रोल आउट हुआ है। यही नहीं, एंड्रॉइड 10 के साथ सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर दिया गया है। अगर, आप WhatsApp Web का इस्तेमाल कर रहे हैं और ब्राउजर के जरिए ही इसे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप WhatsApp, YouTube, Facebook, Gmail सभी सोशल अकाउंट को डार्क मोड में एक्सेस कर सकेंगे। आप वेब ब्राउजर के साथ इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को डार्क मोड में एक्सेस कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डार्क मोड इनेबल करने से पहले आपको Google Chrome या Mozila Firefox का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के बाद आपको Stylus Extension डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। एक्सटेंशन के डाउनलोड और इंस्टॉलेशन के बाद आपको ऊपर की तरफ S आइकन दिखाई देगा।

    अब आप कोई भी सोशल मीडिया वेबसाइट ओपन करने के बाद इस आइकन पर टैप करें। आइकन पर टैप करने के बाद आप फाइंड स्टाइल पर क्लिक करें। जैसे ही आप फाइंड स्टाइल पर क्लिक करेंगे, आपको कई सारे थीम्स के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको जो डार्क थीम पसंद हो, उस पर टैप करके अपने सोशल मीडिया हैंडल का डार्क थीम सेट कर सकेंगे।

    ये WhatsApp Web, Facebook, YouTube, Gmail समेत कई वेबसाइट के लिए सपोर्ट करता है। अगर, आपको डार्क थीम पसंद न आ रहा हो और आप उसे हटाना चाह रहे हैं तो एक बार फिर से आपको S आइकन पर टैप करना होगा। वहां आपको एक्टिव डार्क थीम चेक किया हुआ दिखाई देगा। हटाने के लिए उसे अनचेक कर दें और दोबारा इनेबल करने के लिए इसे फिर से चेक कर दें। इस तरह से आप किसी भी वेबसाइट को जो इस एक्सटेंशन को सपोर्ट करता है, उसका डार्क मोड एक्टिवेट कर सकेंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner