Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर जल्द आएगा डार्क मोड फीचर, ये यूजर्स कर पाएंगे इस्तेमाल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Nov 2019 10:44 AM (IST)

    WhatsApp के लिए एक रिपोर्ट शेयर की गई है जिसके मुताबिक डार्क मोड फीचर जल्द ही iOS यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा

    WhatsApp पर जल्द आएगा डार्क मोड फीचर, ये यूजर्स कर पाएंगे इस्तेमाल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर डार्क मोड फीचर का इंतजार खत्म ही होने वाला है। इसके बारे में पिछले काफी समय से खबरें सुनने में आ रही थीं। लेकिन इसकी आधिकारिक लॉन्च डिटेल सामने नहीं आई थी। अब WABetaInfo पर एक रिपोर्ट शेयर की गई है जिसके मुताबिक डार्क मोड फीचर जल्द ही iOS यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इसमें एक फोटो भी शामिल है जिसमें आईफोन पर WhatsApp डार्क मोड में दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोटो में ऐप का बैकग्राउंड पूरी तरह से ब्लैक है और टेक्स्ट व्हाइट हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केवल आईफोन यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी WhatsApp डार्क मोड जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कंपनी ऐप के इंटरफेस पर काम कर रही है।

    WABetaInfo ने बताया है कि iOS 13 इस्तेमाल करने वाले आईफोन यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए डार्क मोड में आइकन्स ब्लू और ग्रे कलर में उपलब्ध कराए गए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फीचर में डार्क बबल नाम का एक बग है। इसके चलते ऐप हर बार क्रैश हो जाती है। इस फीचर को कब तक रोलआउट किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    हाल ही में WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए एक नया बीटा वर्जन पेश किया है। इसमें WhatsApp की वेलकम स्क्रीन पर Facebook फुटर बना दिखाई देगा। इसमें डार्क थीम दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा इस अपडेट में बग फिक्स करने का भी अपडेट मौजूद है। यह अपडेट 2.19.329 वर्जन है। वहीं, Facebook फुटर वाला अपडेट वर्जन 2.19.331 है। इस अपडेट में रिडिजाइन Facebook लोगो शोकेस किया जाएगा। आपको बता दें कि यह Facebook फुटर WhatsApp की वेलकम स्क्रीन पर उपलब्ध कराया गया है। यह फुटर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि सेटिंग्स मेन्यू में भी दिखाई देगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner