Android से iPhone पर स्विच करने का ये है सबसे आसान तरीका! मिस नहीं होगा आपका इंपॉर्टेंट डेटा
Android से iPhone पर स्विच करने का मन बना चुके हैं लेकिन ये नहीं जानते कि आखिर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में अब डेटा कैसे ट्रांसफर करें तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे आपका इंपॉर्टेंट डेटा बिलकुल भी मिस नहीं होगा और यही नहीं आप वॉट्सऐप का डेटा भी Android से iPhone पर मिनटों में ट्रांसफर कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते-करते अब बोर हो गए हैं? और अब Android से iPhone पर स्विच करने का पूरा मन बना चुके हैं, लेकिन दूसरी तरफ आप इस बात से भी परेशान है कि आखिर Android से iPhone पर स्विच करने पर डिवाइस का डेटा कैसे ट्रांसफर होगा। तो, आप बिलकुल भी परेशान न हों, आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना कंप्लीट डेटा Android से iPhone पर ट्रांसफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये प्रोसेस आसान तो है ही, साथ ही इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की भी जरूर नहीं है। बिना किसी झंझट के आप सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करके इस काम को मिनटों में कर सकते हैं। हमने आपके लिए Android से iPhone पर स्विच करने का कंप्लीट गाइड तैयार किया है।
Android फोन में डाउनलोड करें ये एक ऐप
Android से iPhone पर स्विच करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Android फोन में Move to iOS नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसके जरिए आप अपने मौजूदा फोन के कॉन्टैक्ट, मैसेज, फोटो, वीडियो और अन्य डेटा बिलकुल सेफ तरीके से ट्रांसफर कर सकते हैं। चलिए इसका Step by Step प्रोसेस जानते हैं...
- सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में Move to iOS ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- यह ऐप आपको Android फोन पर Google Play Store पर फ्री में मिल जाएगा।
- पहले अपने नए iPhone को सेट अप करें और Apps & Data सेक्शन में जाएं।
- इसके बाद Move Data from Android ऑप्शन को सेलेक्ट करें लेना है।
- Android डिवाइस पर अब आपको Move to iOS ऐप ओपन कर लेना है और Continue पर क्लिक करें।
- अब चेक करें कि दोनों फोन एक दूसरे से कनेक्टेड होने चाहिए।
- इसके बाद Android डिवाइस पर Move to iOS ऐप में बताये गए सभी इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
- अब iPhone पर भी इसी तरह डेटा ट्रांसफर प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए स्क्रीन पर बताये गए इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें।
- सारा डेटा ट्रांसफर होने के बाद अपने नए iPhone पर अपने पसंदीदा ऐप्स को भी डाउनलोड कर लें।
- डेटा को सेटअप करने के बाद आपका नया iPhone अब इस्तेमाल के लिए तैयार है।
Android से iPhone पर वॉट्सऐप का डेटा कैसे करें ट्रांसफर?
- वॉट्सऐप का डेटा ट्रांसफर करने के लिए भी आपको अपने Android डिवाइस पर Move to iOS ऐप ओपन करना होगा।
- अब ऑनस्क्रीन दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
- इसके बाद आपके iPhone पर एक कोड दिखाई देगा इसे अपने Android फोन पर एंटर करें।
- इसके बाद Continue पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
- डेटा Transfer करने के लिए अब यहां थोड़ा स्क्रॉल करके WhatsApp सेलेक्ट करें।
- अपने Android डिवाइस पर Start पर टैप करें और WhatsApp डेटा एक्सपोर्ट के लिए रेडी होने का वेट करें।
- डेटा तैयार होने के बाद Android डिवाइस से वॉट्सऐप साइन आउट हो जाएगा।
- अब App Store से WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें।
- WhatsApp ओपन करें और अपने पुराने डिवाइस पर इस्तेमाल किए गए उसी फोन नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
- Start पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा होने दें।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप काफी आसानी से अपना सारा डेटा Android से आईफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।