Earthquake Alert: फोन पर नहीं मिला भूकंप का अलर्ट? इस हिडन सेटिंग को अभी करें ऑन
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। स्मार्टफोन में मौजूद सेंसर भूकंप का पता लगाकर अलर्ट भेज सकते हैं। Android फोन पर Earthquake Alert के लिए Safety एंड Emergency सेटिंग में जाएं और Earthquake Alerts को ऑन करें। iPhone पर Notifications में जाकर Emergency Alerts को ऑन करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई और यह जमीन से 10km की गहराई में था। ऐसे में समय रहते अलर्ट मिलना बेहद जरूरी हो जाता है, ताकि आप जल्द से जल्द सुरक्षा कदम उठा सकें।
वहीं, आजकल बहुत से स्मार्टफोन्स में ऐसे सेंसर मौजूद हैं जो झटकों का पता लगाकर यूजर्स को अलर्ट भेज सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके फोन में कुछ जरूरी सेटिंग्स ऑन होना काफी ज्यादा जरूरी है। आज हम आपको इसी सेटिंग्स के बारे में विस्तार से बताएंगे। खास बात यह है कि एक बार इस सेटिंग ऑन करने के बाद आपको फोन पर पहले ही भूकंप का अलर्ट मिल जाएगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
कैसे काम करता है स्मार्टफोन में Earthquake Alert?
दरअसल स्मार्टफोन के अंदर लगे एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर कंपन को पहचान सकते हैं। ऐसे में जब सिस्मिक एक्टिविटी का पता चलता है, तो यह डेटा एक सेंट्रल सर्वर पर भेज दिया जाता है। इसके बाद सर्वर उस क्षेत्र के यूजर्स को अलर्ट सेंड कर देता है। ये अलर्ट Earthquake आने से कुछ सेकंड पहले ही मिल जाता है, जिससे आपको किसी सेफ जगह जाने का टाइम मिल जाता है।
Android फोन पर Earthquake Alert कैसे ऑन करें?
- सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं।
- अब Safety एंड Emergency वाली सेटिंग में जाएं।
- यहां से अब Earthquake Alerts वाले ऑप्शन को ऑन कर दें।
iPhone पर Earthquake Alert कैसे ऑन करें?
- इसके लिए भी आपको अपने आईफोन की Settings में जाना होगा।
- अब आपको Notifications वाले ऑप्शन में जाना है।
- नीचे स्क्रॉल करें और Emergency Alerts को ऑन कर दें।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग; 10 सेकेंड तक कांपी धरती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।