Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग; 10 सेकेंड तक कांपी धरती

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:51 AM (IST)

    Earthquake in Delhi दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। आगे विस्तार से पढ़िए भूकंप की पूरी खबर।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Earthquake in Delhi दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की खबर फैलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

    दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से तेज बारिश, जाम एवं जलभराव झेल रहे लोग बृहस्पतिवार सुबह Earthquake के तेज झटकों से सहम गए। लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का अधिकेंद्र हरियाणा में झज्जर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी और इसकी जमीन से 10 किमी नीचे थी। Earthquake का समय सुबह 9 बजकर 4 मिनट 50 सेकेंड रहा। भूकंप के झटके दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और यूपी के क्षेत्रों में भी तीव्रता से महसूस किए गए।

    अचानक हिलने लगी धरती 

    सुबह करीब 9 बजे जब अधिकतर लोग ऑफिस जाने की तैयारी में जुटे थे। तभी अचानक धरती हिलने लगी। शुरुआती जानकारी में अभी कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में लोग बेहद भयभीत हो गए। सोशल मीडिया पर लोग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।