Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TWS Earbuds खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगा जरा-सा भी नुकसान

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 04:04 PM (IST)

    अगर आप नए इयरबड्स खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम आएगी। यहां हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बेहतर ब्लूटूथ इयरबड्स का चुनाव कर पाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

    Hero Image
    इयरबड्स की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वायरलेस इयरबड्स (Wireless Earbuds) का चलन बहुत बढ़ गया है। यही कारण है कि अब ज्यादातर टेक कंपनियां बाजार में वायर वाले इयरफोन की बजाय ब्लूटूथ वाले किफायती इयरबड्स उतार रही हैं। बाजार में ढेरो विकल्प होने के चलते यूजर्स अपने लिए सही इयरफोन का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो बिना सोचे समझे इयरबड्स खरीद लेते हैं, जिसके बाद उन्हें कान में दर्द और खराब कनेक्टिविटी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम यहां आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको वायरलेस इयरफोन खरीदते समय रखना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इयरबड्स का डिजाइन

    वायरलेस इयरफोन खरीदने समय उसके डिजाइन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर आप गलत डिजाइन वाले इयरफोन खरीद लेते हैं, तो इससे आपके कान में दर्द हो सकता है और इनके गिरने का डर बना रहता है। तो हमेशा ध्यान रखें कि जिस इयरफोन को आप खरीद रहे हैं, उसमें सिलिकॉन इयरटिप्स होने चाहिए। यह आसानी से कान में फिट हो जाते हैं और गिरने का डर भी नहीं रहता है।

    बैटरी और चार्जिंग पोर्ट पर जरूर दें ध्यान

    वायरलेस इयरबड्स खरीदते समय उसकी बैटरी और चार्जिंग टाइम पर जरूर ध्यान दें। इयरबड्स का बैटरी बैकअप कम-से-कम 4 घंटे का तो होना चाहिए। इतना ही नहीं इयरबड्स के चार्जिंग केस में भी इतनी पावर होनी चाहिए, जिससे इयरफोन 24 घंटे तक काम कर सकें। इसके अलावा चार्जिंग पोर्ट पर भी ध्यान दें। हो सके तो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट वाला इयरफोन खरीदें। इससे यह फायदा होगा कि आप अपने मोबाइल और इयरबड्स को एक ही चार्जर से चार्ज कर सकेंगे। आपको अलग से केबल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

    इयरबड्स में ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए

    ब्लूटूथ इयरफोन खरीदते समय ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर ध्यान दें। कनेक्टिविटी के लिए इयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 वर्जन होना जरूरी है और कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर होनी चाहिए। इसका फायदा यह होगा कि आपको स्मार्टफोन अपने पास रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अपने कमरे से बाहर जाकर भी आसानी बात कर सकेंगे।

    इयरफोन जेस्चर कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट से होने चाहिए लैस

    अगर आप बिना जेस्चर कंट्रोल वाले वाले इयरफोन खरीदते हैं, तो यह आपके लिए घटे का सौदा हो सकता है। आपको छोटे-मोटे काम के लिए बार-बार फोन जेब से फोन निकालना पड़ेगा। तो वायरलेस इयरबड्स खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें कि उनमें जेस्चर कंट्रोल होना चाहिए। इससे आप फोन बिना बाहर निकाले कॉल पिक-कट से लेकर म्यूजिक तक कंट्रोल कर सकेंगे। इसके साथ इयरफोन खरीदते समय यह भी जरूर चेक करें इसमें गूगल या सिरी वॉयस असिस्टेंट है या नहीं। इन दोनों तकनीक से आप केवल बोलकर ही अपना काम कर सकेंगे।

    बास और ड्राइवर्स पर दें ध्यान

    वायरलेस इयरफोन खरीदने जा रहे हैं, तो उसके बास और डायनेमिक ड्राइवर पर जरूर ध्यान दें। ज्यादा बास और कम-से-कम 6mm के ड्राइवर्स होने से शानदार साउंड मिलती है।