फेस्टिव सीजन सेल में कहीं आपके साथ न हो जाए स्कैम, रखें इन 6 बातों का ध्यान
त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार स्कैमर्स फ़र्ज़ी वेबसाइट्स और लिंक भेजकर लोगों को ठगते हैं। भारी डिस्काउंट के लालच में आकर व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स शेयर न करें। केवल ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से ही शॉपिंग करें और पेमेंट करते समय URL और सिक्योरिटी सर्टिफिकेट की जाँच करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारी सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इस सीजन के दौरान कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और रिटेल स्टोर्स पर बड़ी-बड़ी सेल्स देखने को मिलेंगी। इस दौरान जहां ग्राहकों को न सिर्फ भारी डिस्काउंट ऑफर्स मिलते हैं बल्कि काफी ज्यादा बचत करने का मौका भी मिलता है, लेकिन इन दिनों में स्कैमर्स भी काफी ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं और ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दिनों में खरीदारी करते वक्त सतर्क रहना बेहद जरूरी है। चलिए पहले जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स...
एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेस्टिव सेल के दौरान स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट्स, नकली लिंक और फर्जी कस्टमर केयर नंबर्स के जरिए लोगों को टारगेट करते हैं। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि असली जैसी दिखने वाली वेबसाइट्स पर ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट का पहले तो लालच दिया जाता है इसके बाद उनका डेटा और पैसे चुरा लिए जाते हैं। ऐसे में इन 6 बातों का जरूर ध्यान रखें...
स्कैम से बचने के 6 टिप्स
- सबसे पहले तो ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप के जरिए ही शॉपिंग करें।
- फेक लिंक या अनजान नंबर से आए मैसेज/ईमेल पर गलती से भी क्लिक न करें।
- अगर कहीं पेमेंट कर रहे हैं तो पहले उसका URL और सिक्योरिटी सर्टिफिकेट (https://) जरूर देखें।
- अगर आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं तो सावधान हो जाएं।
- डिलीवरी से जुड़ी कोई भी डिटेल सिर्फ कंपनी की वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप से ही लें।
- UPI पिन या बैंक डिटेल किसी से गलती से भी शेयर न करें।
खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
कुल मिलाकर त्योहारी ऑफर्स का मजा लेने के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सावधान रहना बेहद जरूरी है नहीं तो एक छोटी-सी गलती की वजह से आपका अकाउंट खाली हो सकता है। यानी थोड़ी-सी सावधानी आपको स्कैम से बचाकर सेफ शॉपिंग एक्सपीरियंस दिला सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।