Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple MacBook Shortcut Keys: बड़े काम की हैं एपल मैकबुक की ये बेहतरीन शॉर्टकट Keys, आपका वर्क कर देंगी बहुत ही आसान

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2022 12:03 PM (IST)

    Apple Macbook Shortcut Keys अगर आप ऐपल का मैकबुक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा। आज हम आपको मैक के लिए कई कीबोर्ड शॉर्टकट बताएंगे जो आपके लाइफ को आसान बना देगा। आइये इन keys के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Apple MacBook Shortcut Keys: यहां जानें मैकबुक का शॉर्टकर्ट PC- Apple

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप हाल ही में विंडोज से मैक में शिफ्ट हुए हैं, तो संभावना है कि आपको कीबोर्ड और उसके शॉर्टकट की आदत डालने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। आज हम आपको कुछ मैक कीबोर्ड शॉर्टकट की जानकारी देंगे, जिनका आप उपयोग आप कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    1. Command M

    इस मैक कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग सभी खुली विंडोज को एक साथ मिनीमाइज करने के लिए किया जा सकता है। बता दें कि इस काम को पीसी पर विंडोज और डी कीज को दबाकर किया जा सकता है।

    1. Option Command Esc

    कभी- कभी ऐसा भी होता है कि कोई विंडो या ऐप रिस्पांस  नहीं देते है तो ऐसे समय में आप थोड़े देर इंतजार कर सकते है। मगर फिर भी काफी समय तक कुछ ना हो तो आप इन तीनों कीज को दबाकर ऐप या विंडो को फोर्स क्विट कर सकते हैं।

    1. Shift Command N

    इस मैक कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग फाइंडर में एक नया फोल्डर बनाने के लिए किया जा सकता है। इसमें, आप राइट क्लिक करके Create New Folder पर क्लिक कर सकते हैं।

    1. Shift Command R

    यदि आपके पास कई Apple प्रोडक्ट हैं, तो यह कमांड फ़ाइलों को ट्रांसफर करने में मददगार हो सकता है। बता दें की ऐपल डिवाइस मे एयरड्रॉप सपोर्ट मिलता है, जो आपको एक डिवाइस से दूसरे ऐपल डिवाइस में ट्रांसफर करने देता है। मैकबुक में एयरड्रॉप विंडो खोलने के लिए आप बस शिफ्ट, कमांड और आर कुंजी दबा सकते हैं। यहां, आप अपनी एयरड्रॉप डिस्कवरी सेटिंग्स को उन डिवाइस के साथ देख सकते हैं, जिन्हें फाइलों को ट्रांसफर करने का विकल्प मिलता है। AirDrop डिवाइस के बीच फाइल ट्रांसफर करने के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई का उपयोग करता है।

    1. Control Command Power Button

    इस मैक कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किसी भी खुले या अनसेव्ड डॉक्यूमेंट को सेव के लिए संकेत दिए बिना मैक को रीस्टार्ट करने के लिए किया जा सकता है। कीबोर्ड शॉर्टकट ऐसे समय में उपयोगी हो सकता है जब मैक रिस्पांस नहीं देता है।