iPhone: लाइव फोटो को वीडियो में कन्वर्ट करना है बेहद आसान, यहां जानें तरीका
Apple का लाइव फोटो फीचर आपके सामान्य रोजमर्रा के iPhone फोटोज में कुछ एक्स्ट्रा चार्म जोड़ने का एक शानदार तरीका है। डिफॉल्ट रूप से इनेबल्ड लाइव फोटो ऑटोमैटिक तरीके से आपके iOS डिवाइस पर शटर बटन दबाने से पहले और बाद में 1.5 सेकंड के अंतराल को रिकॉर्ड और इंटीग्रेट करता है। इस फोटो को वीडियो में कन्वर्ट करने का तरीका यहां जानें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अपनी किसी लाइव फोटो को वीडियो में तब्दिल कर आप अपनी मेमोरीज को मोशन में देख सकते हैं। ये काम iPhone में आसानी से हो जाता है। लाइव फोटोज कुछ सेकेंड के मूवमेंट और साउंड को कैप्चर कर लेते हैं। फिर इन्हें आप वीडियो में कन्वर्ट कर आसानी से शेयर भी कर सकते हैं और खुद भी देख सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको लाइव फोटोज को शेयर करने लायक वीडियो क्लिप बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।
फोटोज को आसानी से ऐसे करें वीडियो में कन्वर्ट:
फोटो ऐप ओपन करें
अपने iPhone पर फोटो ऐप लॉन्च करें।
लाइव फोटो चुनें
उस लाइव फोटो पर टैप करें जिसे आप कन्वर्ट करना चाहते हैं।
शेयरिंग मेनू एक्सेस करें
बॉटम लेफ्ट कॉर्नर से 'शेयर' बटन पर टैप करें।
'सेव एज वीडियो' को सेलेक्ट करें
शेयरिंग ऑप्शन्स को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और 'सेव एस वीडियो' पर टैप करें।
और बस! आपकी लाइव फोटो एक शॉर्ट वीडियो में बदल जाएगी और आपके फोटो ऐप में सेव हो जाएगी। अब आप इस वीडियो को फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं या इसे किसी दूसरे प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट: पुराने iOS वर्जन के लिए, आपको 'मोर' बटन (थ्री डॉट्स) पर टैप करना होगा और फिर 'सेव एस वीडियो' को सेलेक्ट करना होगा।
iPhone से जुड़ी एक और खबर में आपको बता दें कि रिलायंस डिजिटल से अभी iPhone 15 Pro को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। प्लेटफॉर्म पर iPhone 15 Pro को 99,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि इस फोन को 1,34,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी ग्राहकों को यहां 35,099 रुपये का काफी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
गौर करने वाली बात ये है कि लोग प्रो वर्जन पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त बैंक कार्ड डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे कीमत प्रभावी रूप से 89,900 रुपये रह जाएगी। यह एक बेहतरीन डील है क्योंकि आपको शायद ही कोई प्रो वर्जन इस कीमत पर बिकता हुआ दिखाई देगा।
फिलहाल, Apple इस कीमत पर iPhone 16 Plus बेच रहा है। यह ऑफर IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर बेस्ड है। कंपनी बाकि बैंक कार्ड पर भी छूट दे रही है, लेकिन ऊपर बताए गए बैंक कार्ड की तुलना में छूट की राशि कम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।