कहीं आपकी कॉल तो नहीं हो रही फॉरवर्ड? इस सीक्रेट कोड से पता करें
साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है जिससे कॉल फॉरवर्डिंग का खतरा बढ़ गया है। आप *,21, डायल करके जान सकते हैं कि आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है या नहीं। यह कोड आपको कॉल मैसेज या डाटा फॉरवर्डिंग की जानकारी देगा। यदि फॉरवर्डिंग जारी है तो ,,002, डायल करके सभी डाइवर्टिंग सेटिंग्स को डिएक्टिवेट करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में कई बार तो ऐसा भी लगा है कि कहीं हमारी कॉल्स बिना जानकारी के किसी और नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं हो रही। अगर आपको भी ऐसा डर सता रहा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताएंगे जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है या नहीं।
साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच यह जानना जरूरी है कि कहीं कोई आपकी कॉल्स ट्रैक तो नहीं कर रहा है। इसका पता लगाने के लिए आप सिर्फ एक कोड डायल कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे पता करें कॉल फॉरवर्ड तो नहीं हो रही...
कैसे पता करें कॉल फॉरवर्ड तो नहीं हो रही?
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के डायलर में जाएं
इसके बाद डायलर में जाकर *#21# डायल करें।
जैसे ही आप इस कोड को डायल करेंगे, आपके सामने एक स्क्रीन आ जाएगी।
इधर आपको यह जानकारी दिख जाएगी।
यहां आपकी कॉल, मैसेज या डाटा को किसी और नंबर पर फॉरवर्ड किया जा रहा है या नहीं दिख जाएगा।
कॉल फॉरवर्ड हो तो कैसे करें ऑफ?
अगर आपको अभी भी लग रहा है कि फॉरवर्डिंग अभी भी जारी है तो इसके लिए आप एक और कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप फोन के डायलर में फिर से जाएं और ##002# कोड का इस्तेमाल करें। इस कोड का इस्तेमाल करते ही यह सभी टाइप की डाइवर्टिंग सेटिंग्स को डिएक्टिवेट कर सेट कर देगा।
सेफ्टी के लिहाज से आपको टाइम-टाइम पर इस कोड का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी, खासकर जब आपको किसी तरह की अनचाही एक्टिविटी का शक हो तो तुरंत इस कोड का इस्तेमाल करें। इसके लिए न तो आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत है और न ही आपको कोई पैसा देने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।